राजनांदगांव

शत-प्रतिशत वसूली करें 31 तक
07-Mar-2021 6:01 PM
शत-प्रतिशत वसूली करें 31 तक

चतुर्वेदी ने ली राजस्व विभाग की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 07 मार्च।
नगर निगम के नवागत आयुक्त अशुतोष चतुर्वेदी ने शनिवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सभी सहायक राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षकों से परिचय प्राप्त कर सम्पति कर, जल कर, समेकित कर व दुकान किराया की वसूली के संबंध मेें जानकारी लेते कहा कि सभी कर्मचारी वित्तीय वर्ष की समाप्ति अर्थत 31 मार्च तक शत-प्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करें। साथ ही लंबे बकायेदारों से टीम के साथ जाकर वसूली की कार्रवाई करें। उन्होंने बैठक के माध्यम से करदाताओं से भी राजस्व करों का भुगतान करने की अपील की है।

श्री चतुर्वेदी ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, इसलिये वसूली में तेजी लाए एवं 31 मार्च तक शत-प्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करें। अनुपस्थिति या कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक व राजस्व उप निरीक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दुकान किराया, मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना दुकान किराया, अटल आवास योजना के किराये वसूली के संबंध में जानकारी लेकर संबंधित को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए, जिन कर्मचारियों की वसूली कम है, उन्हें वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही सहायक राजस्व निरीक्षक व राजस्व उप निरीक्षक प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन राजस्व अधिकारी को देंगे तथा राजस्व अधिकारी वसूली की समीक्षा करेंगे।

उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि फरवरी माह तक सम्पत्ति कर 65 प्रतिशत एवं दुकान किराये की वसूली 75 प्रतिशत हुई है। मार्च माह में भी वसूली में तेजी लाई जा रही है। जल कर व समेकित कर की वसूली कम है, उसके लिए भी कड़ाई की जा रही है। आयुक्त श्री चतुर्वेदी के कहा कि जलकर की राशि जमा नहीं करने की स्थिति में संबंधित का नल विच्छेदन करने की कार्रवाई करें।

आयुक्त श्री चतुर्वेदी ने निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत निवासरत भवन एवं भूमि स्वामियों तथा निगम स्वामित्व के दुकानों के किराएदारों से अपने स्वामित्व की भवन व भूमियों के संपत्ति कर, समेकित कर एवं जल कर की सम्पूर्ण बकाया राशि तथा निगम स्वामित्व की दुकानों का सम्पूर्ण बकाया किराया का भुगतान निगम कार्यालय में अनिवार्य जमा कर रसीद प्राप्त करने की अपील की है।

साथ ही लंबे समय से करों का भुगतान नहीं करने वाले बड़े बकायादारों से अपने लंबित करों का भुगतान निर्धारित तिथि 31 मार्च तक करने की अपील की है। बैठक में सभी सहायक राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news