धमतरी

जनचौपाल में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी
07-Mar-2021 6:03 PM
जनचौपाल में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी

ग्रामीणों को मिली शासन की योजनाओं की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 मार्च।
जनसंपर्क विभाग द्वारा कल नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत घठुला में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार ग्राम घठुला में जिला स्तरीय जनचौपाल शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान शिविर स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाकर प्रदेश सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तिका, पॉम्पलेट, ब्रोशर तथा मासिक पत्रिका जनमन नि:शुल्क वितरित की गई।

जनचौपाल शिविर में आवेदन देने आए ग्राम घठुला के किसान लुकेश राम पटेल ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण सहित लघु वनोपज और उनके समर्थन मूल्य के बारे में पता चला। पंडरवाही से आए प्रेमानंद कुंजाम ने बताया कि उन्हें गढ़-कलेवा पर आधारित छायाचित्र बेहद पसंद आया। प्रदेश के विलुप्त हो रहे व्यंजनों को पुनर्जीवित करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार उल्लेखनीय प्रयास कर रही है। 

ओडिशा की सीमा से लगे ग्राम बोरई से शिविर में आए माखनलाल सलाम ने छायाचित्रों का अवलोकन करने के उपरांत कहा कि गरीब किसानों की कर्जमाफी करके सरकार सही मायने में माटीपुत्र होने का फर्ज निभा रही है। घठुला के ग्रामीण  लखनलाल यादव और श्रीमती कुमारी बाई ने कहा कि यहां आकर उन्होंने पहली बार छायाचित्र प्रदर्शनी देखी। शासन की कई योजनाओं के बारे में यहां आकर पता चला। उन्होंने पाठ्य सामग्री के नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाने को बेहतर बताते हुए प्रदर्शनी की सराहना की। शिविर में आए सभी आवेदकों एवं ग्रामीणों को विभाग की ओर से पुस्तिका, मासिक पत्रिका एवं ब्रोशर नि:शुल्क बांटे गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news