महासमुन्द

सूने मकान से नगदी व जेवरात चुराने वाले दो गिरफ्तार
08-Mar-2021 4:15 PM
सूने मकान से नगदी व जेवरात चुराने वाले दो गिरफ्तार

चोरी के सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 8 मार्च।
सूने मकान से नगदी व जेवरात चुराने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये दोनों आरोपी अपने ही गांव में एक सूने मकान में घटना को अंजाम दिए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए नगदी रकम व जेवरात बरामद कर लिया गया है। घटना सरायपाली के ग्राम भीखापाली का है। 

थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव ने बताया कि ग्राम भीखापाली निवासी तिरमोती ओगरे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पति का इलाज कराने ग्राम बुरला ओडिशा गई थी। इलाज के दौरान जब राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ी तो 6 मार्च को उसने अपने देवर को फोन कर घर जाने की बात की और राशन कार्ड का फोटो खींचकर भेजने को कहा। इसके बाद उसने अपने पुत्र को राशन कार्ड लाने के लिए घर भेजा तो देखा कि घर के सामने लगे दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। इस बात की जानकारी उसके भतीजे ने अपने बड़ी मां को दी। सूचना पर प्रार्थिया घर आकर देखी तो सामने का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर पेटी में रखे नगदी रुपए 74 हजार 200 एवं 50 हजार रुपए के सोने चांदी के जेवरात नहीं थे। अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र घर में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

पूछताछ के दौरान जब आरोपियों ने अपराध कबूल किया तो पुलिस ने चोरी के समान के बारे में भी पूछताछ की गई। जिस पर आरोपी मनोज ओगरे ने बताया कि गांव के नाले के पास पत्थर के नीचे नगदी 34 हजार रुपए एवं मोतियों की एक माला जिसमें 09 नग सोने का लॉकेट लगा था कीमती 45 हजार रुपए को छिपा कर रखा है तथा पेटी को पास ही आंगनबाड़ी के बाथरूम में फेंक दिया। वहीं सुमंत यादव ने घर में 40 हजार 200 रुपए एवं 01 जोड़ी चांदी का पायल एवं 6 नग अंगूठी 5000 रुपए होना बताया। आरोपियों के बताए अनुसार टीम ने उक्त स्थल से नगदी व जेवरात बरामद कर ली।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news