दुर्ग

महिलाओं को जीवन में बाधाओं को पार करने का साहस जुटाना होगा-शशिप्रभा
08-Mar-2021 4:21 PM
महिलाओं को जीवन में बाधाओं को पार करने का साहस जुटाना होगा-शशिप्रभा

सेक्टर 2 क्लब ने वरिष्ठ सदस्यों का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 मार्च।
महिला समाज सेक्टर 2 क्लब ने विश्व महिला दिवस पर क्लब की वरिष्ठ सदस्य आशा साहनी, लीला राज, रानी भल्ला, मालती गुप्ता का स्नेही सम्मान किया। महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में क्लब की स्वर्णलता चौरसिया, पुष्पा बैस, रंभा दुबे, कलावती सिंह ने महिला सम्मान में काव्य पाठ किया। 

क्लब की सचिव शशि प्रभा सिंह, सहसचिव साधना गुप्ता, कोषाध्यक्ष रागिनी शर्मा, सहकोषाध्यक्ष कविता गोयल ने वरिष्ठ सदस्य रानी भल्ला, मालती गुप्ता, आशा साहनी, लीला राज को सम्मानित किया। क्लब मेम्बर मीना सिंघल, संजीत कौर, किरण राय, चमेली बंछोर, भारती वर्मा, चित्रा राघव, स्नेहल, नीलम ने महिला सशक्तिकरण पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में क्लब सदस्यों की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। 

क्लब की सचिव शशि प्रभा सिंह ने कहा कि कोरोनाकाल में परिवार को स्वस्थ रखने और इस विभीषिका से बचाने महिलाओं का प्रयास अभिन्न है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सभी को आत्म-महसूस करने और क्षमता के अनुसार लक्ष्यों को प्राप्त करने के बारे में है। इसके अलावा महिलाओं को एक जबरदस्त सुधार करने के लिए जीवन के सभी क्षेत्रों में सभी बाधाओं को पार करने का साहस जुटाना चाहिए। यह समाज में एक सामान्य मिथक है कि महिलाओं से संबंधित मुद्दे कोई बड़ी बात नहीं हैं। 

महिला दिवस समाज को यह एहसास दिलाने के बारे में है कि प्रत्येक व्यक्ति को अलग तरीके से काम करना होगा और समाज को बेहतर भविष्य की ओर बदलना होगा। संजीत कौर ने पियूष स्त्रोत सी बढ़ा करो, जीवन के सुन्दर समतल में कविता के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news