राजनांदगांव

निगम परिवार ने कौशिक को दी विदाई और चतुर्वेदी का किया स्वागत
08-Mar-2021 4:22 PM
निगम परिवार ने कौशिक को दी विदाई  और चतुर्वेदी का किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 मार्च।
नगर निगम राजनांदगांव परिवार द्वारा रविवार को पुष्पवाटिका में आयोजित कार्यक्रम में स्थानांतरित आयुक्त चंद्रकांत कौशिक को विदाई देते नए आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी का स्वागत किया गया। इस दौरान महापौर हेमा देशमुख, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु समेत पार्षदगण व अन्य लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में महापौर, निगम अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व अन्य ने श्री कौशिक एवं डॉ. चतुर्वेदी का स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि हमारा जीवन चलायमान है, जहां हर व्यक्ति आगे बढ़ते रहता है। जीवन में यदि कुछ रहता है तो वह है हमारा कार्य और व्यवहार। व्यक्ति चला जाता है, पर उनकी यादें रह जाती है, ऐसे ही कौशिक हम सबके हृदय में छाप छोडक़र जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि नवागत आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी से भी अपेक्षा करती हूं, वे भी शहर के विकास में प्रयास करेंगे और ऐसे ही कार्य को आगे बढ़ाकर सबके दिलों में राज करेंगे।
निगम अध्यक्ष श्री धकेता ने कहा कि स्थानांतरण एक प्रशासनिक प्रक्रिया है। आयुक्त कौशिक ने दो वर्ष तक आयुक्त पद पर रहकर शहर की जनता की सेवा की और मूलभूत सुविधाओं के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर के हर जगह का उपयोग कर हरा-भरा बनाने का प्रयास किया।  नेता प्रतिपक्ष श्री यदु ने कहा कि वे सबको लेकर चले एवं प्रकृति को संजोने का कार्य किया। उन्होंने आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी का स्वागत करते कहा कि मैं सबकी ओर से आश्वस्त करता हूं कि आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।

नए आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि शासन के आदेशों का पालन करने हम बाध्य हैं और शासन प्रक्रिया के तहत ही हमारा स्थानांतरण हुआ है। श्री कौशिक ने कहा कि बिदाई की घड़ी भावुक घड़ी होती है। हर शासकीय सेवकों के जीवन में स्थानांतरण बना रहता है, राजनांदगांव नगर निगम में 12 फरवरी 2019 को पदभार ग्रहण कर लोगों के सहयोग से दो वर्ष कार्य करने का अवसर मिला। इस दौरान स्वागत उद्बोधन कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी ने दिया। अंत में श्री कौशिक को शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news