महासमुन्द

नए सत्र से महासमुन्द मेडिकल कॉलेज शुरू करने संबंधी तैयारियां शुरू
08-Mar-2021 4:28 PM
नए सत्र से महासमुन्द मेडिकल कॉलेज शुरू करने संबंधी तैयारियां शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 8 मार्च।
नए सत्र से महासमुन्द का मेडिकल कॉलेज शुरू कर लिया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर ली गई है। मेडिकल कॉलेज शुरू होने से पहले ही कॉलेज भवन, हॉस्टल, डिपार्टमेंट शुरू करने सम्बंधी तैयारियां की जा रही है। इन्हें मेडिकल कॉलेज के मानकों के अनुरूप डेवलप किया जा रहा है। 

यही नहीं इंस्ट्रुमेंट्स खरीदी के साथ ही भवनों की रंगाई-पुताई सहित अन्य संसाधन जुटाने का काम शुरू कर लिया गया है। नए सत्र से मेडिकल कॉलेज महासमुन्द में पढ़ाई शुरू करने को लेकर तैयारियां अभी से चालू है। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज के लिए भवन तैयार नहीं है, लेकिन इसके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था पूरी कर ली गई है। कॉलेज में बच्चों की पढ़ाई के लिए जीएनएम नर्सिंग सेंटर और एएनएम ट्रेनिंग परिसर के साथ लाइवलीहुड कॉलेज परिसर को चिह्नांकित किया गया है। क्लास रूम और डिपार्टमेंट को विभिन्न संसाधनों से लैस करने के लिए 12.8 करोड़ की लागत से विभिन्न सामाग्रियां खरीदी जाएगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर ली गई है।

जीएनएम बिल्डिंग में मेडिकल कॉलेज के फ़स्र्ट ईयर की कक्षाएं संचालित होगी। बताया जा रहा है कि यहां क्लासरूम के साथ एचओडी केबिन,  लाइब्रेरी और डीन ऑफिस होगा। जीएनएम बिल्डिंग के पीछे हॉस्टल भवन है। भवन 128 बेड का है। मेडिकल कॉलेज के लिए 100 सीट की स्वीकृति मिलने का अंदाजा है। 

इस हिसाब से यह कैम्पस हॉस्टल के काम आएगा। एएनएम ट्रेनिंग बिल्डिंग को मेडिकल कॉलेज के अलग-अलग डिपार्टमेंट के रूप में डेवलप किया जाएगा। इसके अलावा बरोंडाबाजार में स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में शेष डिपार्टमेंट शुरू करने की तैयारी है। हॉस्पिटल परिसर को भी मेडिकल कॉलेज के अनुरूप डेवलप करने की तैयारी है। यहां नए इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, 2 नए ऑपरेशन थिएटर सहित बैड की क्षमता बढ़ाने का काम किया जाएगा। 

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पीके निगम के मुताबिक प्रदेश में खुलने वाले तीन नए मेडिकल कॉलेज में सबसे आगे महासमुन्द है। महासमुन्द कॉलेज के लिए 90 एकड़ की जमीन हमें मिल चुकी है। इसका नामांतरण भी पूरा हो चुका है। भवन निर्माण के लिए बजट में 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिलने के साथ ही 12.8 करोड़ की लागत से इंस्ट्रूमेंट खरीदी की प्रक्रिया भी जारी है। कॉलेज संचालन के लिए भवनों को उसके अनुरूप तैयार किया जा रहा है। इस तरह से महासमुन्द मेडिकल कॉलेज का काम कांकेर और कोरबा से काफी आगे चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news