महासमुन्द

बजट में करोड़ों का प्रावधान, संसदीय सचिव का आभार
08-Mar-2021 4:41 PM
बजट में करोड़ों का प्रावधान, संसदीय सचिव का आभार

महासमुन्द, 8 मार्च। विकास कार्यों के लिए बजट में करोड़ों का प्रावधान किए जाने पर क्षेत्रवासियों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का आभार जताया है। 

गौरतलब है कि 120 लाख की लागत से गोंगल से कुरूभाठा मार्ग निर्माण, ग्राम तुरेंगा से सरेकेल पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य अनुमानित लागत 120 लाख,  महासमुंद-खट्टी-लभराकला मार्ग का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य अनुमानित लागत 290 लाख, महासमुंद-बम्हनी-चिंगरौद-हथखोज मार्ग का चौड़ीकरण व डामरीकरण कार्य अनुमानित लागत 450 लाख, ग्राम खरोरा अंडर ब्रिज से बेमचा मार्ग निर्माण अनुमानित लागत 330 लाख, एनएच 53 से बिरबिरा बांसकुड़ा मार्ग निर्माण अनुमानित लागत 536 लाख, बेलसोंडा से बिरकोनी मार्ग निर्माण अनुमानित लागत 340 लाख,लोहारडीह-बंजारी-तुमगांव मार्ग में पुल निर्माण अनुमानित लागत 416.43 लाख, बनपचरी-बरेकेल-धनगांव मार्ग में पुल निर्माण अनुमानित लागत 413.79 लाख, महासमुन्द-तुमगांव-अछोला मार्ग का उन्नयन व नवीनीकरण कार्य अनुमानित लागत 130 लाख व पटेवा-खल्लारी मार्ग का उन्नयन तथा नवीनीकरण कार्य के लिए अनुमानित लागत 130 लाख का बजट में प्रावधान किया गया है। जिस पर क्षेत्रवासियों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है। 

क्षेत्र के गांवों में संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर के प्रयास से गली आंतरिक विद्युतीकरण के लिए 36 लाख की स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्राम पंचायत बेलटुकरी के ग्राम अमावश, ग्राम पंचायत उमरदा के ग्राम उमरदा व पतेरापाली, ग्राम पंचायत बिरकोनी, ग्राम पंचायत अछोली, ग्राम पंचायत पासीद के ग्राम कर्राडीह व चुहरी, ग्राम पंचायत लहंगर के ग्राम मोहकम तथा ग्राम पंचायत सिरपुर में चार-चार लाख की लागत से गली आंतरिक विद्युतीकरण कार्य की स्वीकृति मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news