राजनांदगांव

राष्ट्रीय कैडेट कोर का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
08-Mar-2021 4:53 PM
राष्ट्रीय कैडेट कोर का संयुक्त  वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 मार्च।
सेनानी लेफ्टिनेंट कर्नल आरके अग्रवाल के निर्देशन में 38 छग बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर राजनांदगांव द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पांच दिवसीय शिविर कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेटों का सी प्रमाण-पत्र परीक्षा हेतु शिविर 6 से 10 मार्च तक स्थानीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री, एवं शासकीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव के परिसर में आयोजित है। दोनों प्रशिक्षण शिविरों में राजनांदगांव एवं डोंगरगांव के इस कुल 222 कैडेट शामिल हुए। प्रशिक्षण की समय अवधि सुबह 8 से शाम 5 तक होगी तथा यह दैनिक शिविर होगा।

शिविरों के दौरान कैडेटों को ड्रील, मैपरीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, फील्ड काफ्ट, बैटल काफ्ट एवं फायरिंग जैसे सैन्य विषयों पर प्रशिक्षिण दिया जाएगा। राजनांदगांव शिविर में शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव, शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव, पं. किशोरीलाल शुक्ला उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र पेंड्री, पं. शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र राजनांदगांव, शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव में हो रहे शिविर में शासकीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर पीजी महाविद्यालय, शासकीय रानी सूर्यमुखीदेवी महाविद्यालय छुरिया, शासकीय एलसीएस महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी के कैडेट शामिल होने जा रहे हैं। साथ ही मेजर किरण लता दामले एनसीसी अधिकारी, ले. राजूराम कोचे एनसीसी अधिकारी, हिरेन्द्र ठाकुर, रेणु त्रिपाठी, संतोष कुमार, निलिमा, डीकेश्वर निषाद, मनीषा साहू, गणेश नेताम, रेणुका ठाकुर एनसीसी केयर टेकर एवं बटालियन के स्टाफ की उपस्थिति में शिविर का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news