रायपुर

बठेना घटना की सीबीआई हो-आप पार्टी
08-Mar-2021 5:11 PM
बठेना घटना की सीबीआई हो-आप पार्टी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 मार्च।
आप पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बठेना घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सवाल किया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव क्षेत्र में ही इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही है। उन्होंने कहा है कि खुड़मुड़ा घटना की जांच नहीं हो पाई है और इस क्षेत्र में एक और बड़ी घटना हो गई। उन्होंने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। 

उन्होंने कहा है कि जब मुख्यमंत्री अपने क्षेत्र को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं, तो प्रदेश का क्या होगा? उन्होंने मांग की है कि इस क्षेत्र के आला पुलिस अफसरों से इसका जवाब मांगा जाए व ग्रामीणों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही हो। हुपेंडी ने कहा है कि पाटन क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। खुडमुड़ा में सोनकर परिवार के 4 सदस्यों की हत्या की गुत्थी सुलझी नहीं है और तीन महीने इस क्षेत्र में फिर एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां गायकवाड परिवार के 5 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। 

मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली
आप पार्टी छत्तीसगढ़ यूथ विंग अध्यक्ष तेजेंद्र तोडक़र ने कल रविवार को ग्राम बठेना पहुंचकर मृत गायकवाड़ परिवार के परिजनों से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली। भानुप्रतापपुर में रहने वाले रामबृज गायकवाड़ के भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके भाई ने फोन पर 5 लाख रूपये किसी को देने के लिए मांगे थे। जो सुसाइडल नोट उनसे घर से मिला है, उसमें कर्ज की बात सामने आ रही है। इससे साफ है कि कर्ज को लेकर कर्जदार लगातार उस पर दबाव बना रहे थे, हो सकता है इसी दबाव के चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया है।
जिस तरह से शव मिले हैं, वह भी संदेह खड़ा कर रहे हैं। जब रामबृज और उसके बेटे संजू ने घर की महिलाओं की जब हत्या कर ही दी थी, तो फिर उन्हें आग लगाकर खुद भी जलाने की क्या जरुरत थी ? यह स्पष्ट तौर पर हत्या का मामला लग रहा है। साजिश के तहत गायकवाड़ परिवार की हत्या की गई है। फिर उसे आत्महत्या की शक्ल दी गई। आम आदमी पार्टी इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करती है, ताकि दोनों घटनाओं के अपराधियों की सजा मिल सके। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news