रायपुर

महिलाओं का सम्मान, परिवार व समाज के कल्याण के लिए जरूरी-डॉ. किरणमयी
08-Mar-2021 5:18 PM
महिलाओं का सम्मान, परिवार व समाज के  कल्याण के लिए जरूरी-डॉ. किरणमयी

रायपुर, 8 मार्च। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने महिला दिवस पर प्रदेश की सभी महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि महिलाओं का सम्मान परिवार और समाज के कल्याण के लिए जरूरी है।

डॉ. नायक ने कहा कि महिला समाज का प्रमुख अंग है। महिला समाज की धुरी है, वह समाज की दशा और दिशा दोनों को प्रभावित करती हैं। प्रत्येक परिवार में महिला ही प्रमुख केन्द्र बिन्दु है, जिससे परिवार के सभी सदस्य जुड़े रहते हैं। प्रत्येक परिवार की महिलाएं अपने बच्चों को बचपन से ही संस्कार देती रहें कि वे सदैव महिलाओं का सम्मान करें तो समाज में फैली बुराईयां स्वमेव खत्म हो जाएंगी। प्रत्येक महिला अपने परिवार के इस संस्कार रूपी दायित्व का निर्वहन करे और अपने से जुड़े पुरूष जो पिता, पुत्र, भाई, मित्र किसी भी रूप में हो उसे भी महिलाओं के प्रति सम्मान को बनाये रखने के लिए प्रेरित करते रहें। आज के दिन यदि हम महिलाओं के सम्मान का निर्णय ले लें, तो निश्चित रूप से एक नई शुरुआत होगी।  उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं से, बेटियों से और बहनों से कहना चाहती हूं कि आप सभी अपने आप को प्यार करना सीखें, खुश रहना सीखे, स्वस्थ रहना सीखे और हमेशा खुशहाल रहे, प्रसन्न रहे तथा परिवार, समाज, देश-प्रदेश के खुशहाली व तरक्की में अपना योगदान दें। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news