राजनांदगांव

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण में छात्रों को किया प्रेरित
08-Mar-2021 6:19 PM
 उद्यमिता विकास प्रशिक्षण में छात्रों को किया प्रेरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 मार्च।
शासकीय दिग्विजय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम के निर्देशन एवं रोजगार  व मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गत दिनों दिग्विजय कॉलेज में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसमें भोज्य पदार्थों एवं फलों का परीरक्षण इस वर्ष के कार्यक्रम का मुख्य विषय था। उक्त ऑनलाइन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे सभी छात्र-छात्राओं जो महाविद्यालय में अध्ययन के पश्चात नौकरी प्राप्त नहीं कर पाते, उनको लघु उद्योग स्थापित करने प्रेरित करना। कार्यक्रम के दौरान लघु उद्योग एवं उससे संबंधित संसाधन, सरकारी योजनाएं तथा उनका प्रबंध पर सूक्ष्मतापूर्वक जानकारी दी गई। 

विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो. व्हीवाई जोगलेकर, सुभदा जोगलेकर, हेमंत नाईक एवं दिनेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार से संंबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण परदेशी महानंद द्वारा संपन्न तीन दिवसीय वर्कशॉप में छात्र-छात्राओं को खाद्य पदार्थों और फलों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्रियों जैसे जैम, जेली, अचार, सास, स्कवैश एवं शरबत के बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात स्वयं का उद्योग कैसे स्थापित किया जाए, इस पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। 

कार्यक्रम में लगातार इस विषय पर उद्योग क्षेत्र एवं उद्योग विभाग से जुड़े विषय विशेषज्ञों एवं अधिकारियों ने छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. मेश्राम ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और समिति के सदस्यों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में स्वरोजगार की प्रेरणा देते हैं और बेरोजगारी की समस्या को हल करने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ नौकरी की तलाश न करें, बल्कि स्वयं का उद्योग स्थापित कर जरूरतमंदों को रोजगार भी प्रदान करें। इस दौरान दीपक गायकवाड़ एवं रवि साहू कार्यक्रम का संचालन किया। 

डॉ. संजय ठिसके ने बताया कि सिटकान का सहयोग इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन 2015-16 से लगातार किया जा रहा है। कार्यक्रम में डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. केएन प्रसाद, डॉ. एचएस अलरेजा, दीपक कुमार परगनिया, प्रो. विकास काडे, प्रो. हिरेन्द्र ठाकुर  एवं रवि साहू उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news