राजनांदगांव

नि:शुल्क कोचिंग से परीक्षार्थी हुए सफल
08-Mar-2021 6:21 PM
नि:शुल्क कोचिंग से परीक्षार्थी हुए सफल

विभिन्न क्षेत्रों में चयनित होकर दे रहे सेवाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 08 मार्च।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव द्वारा युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है। 
इस संस्थान द्वारा परीक्षार्थी सफलता प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में चयनित होकर सेवाएं दे रहे हैं। इसमें एसएससी 2018 एवं छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2018 की चयन सूची में परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने बताया कि संस्था में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे परीक्षार्थियों का सीआरपीएफ में हेमशंकर साहू, चंद्रकुमार साहू, पुनेश्वर साहू, पुष्पेन्द्र कुमार, हितेश पटेल का चयन हुआ है। इसी प्रकार डीईएफ में कलपना पटेल, पेनीन मंडावी, टीकाराम साहू, एसएसबी में दुष्यंत कुमार, बीएसएफ में युवराज साहू, एआर में कौशल साहू तथा सीआईएसएफ में आनंद साहू का चयन हुआ है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में प्रशिक्षिका डॉ. खिलेश्वर साव द्वारा परीक्षार्थियों को लगातार मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news