जशपुर

कोरोना टीकाकरण के प्रति किया जागरूक
08-Mar-2021 7:13 PM
कोरोना टीकाकरण के प्रति किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 8 मार्च। कोरोना महामारी के बचाव के लिए लगाए जा रहे वेक्सीनेशन कार्यक्रम जो 2 मार्च से शुरू किया गया था उसका लगातार पत्थलगांव सिविल अस्पताल में टीकाकरण लगाया जाना निरंतर जारी है।

पत्रकार ने कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि  सरकार के साथ आम लोगो ने अपनी तरफ  से आम लोगों के हितों का भरपूर ख्याल रखते हुए काफी कोशिश की है। जिसमें एक दूसरे का ख्याल रखने से लेकर लॉकडाउन के विपरीत समय जो हम सब के लिए एक मुश्किल भरा समय आया था धीरे-धीरे हम सब उस मुश्किल परिस्थितियों से आगे निकल रहे है।

हम ओर आप लोगों की भी देश के प्रति अपनी-अपनी जिम्मेदारी है। कि इस कोविड़ महामारी को बढऩे से रोकने उपाय में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले मुंह में हमेशा मास्क लगाए हाथ को अच्छी तरह साबुन से या सेनेटाइजर से धोते रहे। सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करे। जब हम आप सभी स्वास्थ्य विभाग के बचाव को लेकर दिए गए दिशा निर्देश को मानते हुए उसका पालन करें।

सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ. जे. मिंज ने कहा कि सोमवार को महिला दिवस है। सभी महिलाओं को महिला दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं हमारे स्वास्थ्य विभाग के सभी महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। दिन रात कार्य करते रहे है। महिला दिवस के दिन भी अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता देते हुए कोविड़ टीकाकरण में लगी हुई है। अब तक पूरे पत्थलगांव ब्लाक में 2639 लोगों को एवं लोकल स्तर पे 644 लोगों को वेक्सीन लगाया जा चुका है।

डॉक्टर अनिता मिंज ने कहा कि आज बहुत बढिय़ा दिन है। महिलाओं के सम्मान का दिन है। महिलाए भी कोविड़ टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। इससे अन्य लोगों को भी ताकत मिलेगी महिलाए हमेशा से ताकतवर होने के साथ ही लोगों के लिए मिशाल पेश करती रही है। यही कारण है। की बिना किसी डर के कोराना टीका लगवाने आगे आ रही है। जो कि बहुत अच्छी बात है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news