जशपुर

दमेरा-चराईडांड सडक़ जांच करने जप अध्यक्ष ने लिखा पत्र
08-Mar-2021 7:15 PM
 दमेरा-चराईडांड सडक़ जांच करने जप अध्यक्ष ने लिखा पत्र

   दमेरा से चराईडांड मार्ग की प्राक्कलन और मापपुस्तिका जनता के समक्ष रखें अधिकारी-मिंज   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव , 8 मार्च। दमेरा जशपुर सडक़ में अनियमितता का आरोप लगाते हुए  क्षेत्रीय जनपद अध्यक्ष,चंद्रप्रभा भगत ने आवाज उठाई है। उन्होंने कलेक्टर से लेकर मंत्री तक पत्र लिखा है।

उन्होंने पत्र में लिखा कि दमेरा से चराईडाँड़ मार्ग में विभागीय अनियमितता के कारण अनावश्यक वन क्षेत्र का दोहन किया है। पेड़ो की अनावश्यक रूप से काटा गया है। शासन के पैसे का नुकसान पुल पुलिया तटबंध बना कर किया और मार्ग को चौड़ा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आवाज उठाने वाले विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज को  विपक्ष के द्वारा बदनाम किया जाना समझ से परे है। उन्होंने मार्ग निर्माण से संबंधित अनियमितता के बारे में जाँच भी लिखा है। वो स्वयं इंजीनियर हैं तकनीकी समझ भी है। जिसके कारण अब विभाग के जिम्मेदार अधिकारी  किसी भी प्रकार की जानकारी देने में आना कानी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि विधायक और संसदीय सचिव  यूडी मिंज ने कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग जशपुर को पत्र लिखा कि माप पुस्तिका की जानकारी दी जाए। कार्यपालन अभियंता ने एसडीओ से जानकारी मांगी। उन्होंने बताया कि कार्यपालन अभियंता ने एसडीओ टी एन सिंह को इसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल निर्माण से सम्बंधित माप पुस्तिका जमा करने को कहा अन्यथा उनके विरुद्ध करवाई की जाएगी।

कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव  यूडी मिंज ने बताया कि बार बार इस सडक़ के सम्बंध जानकारी मांगे जाने पर भी विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जब सबकुछ मापदंड के अनुरूप किया गया है तो अधिकारी सम्बंधित जानकारी भाग क्यो रहे है उन्हें सामने आकर स्पष्ट करना चाहिए। पूर्व में भी मेरे द्वारा तृतीय पक्ष से जाँच के लिए लिखा गया। जैसे ही संबंधित अधिकारियों को इसके सम्बंध में जानकारी मिली तो उन्होंने जाँच से सम्बंधित जानकारी वापस ले लिया।

 विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि लोक निर्माण विभाग अंतर्गत दमेरा-चराईड़ांड तक सडक़ की अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि. द्वारा माप-पुस्तिका न उपलब्ध कराने पर अधिकारियों पर कडी कार्यवाही एवं उक्त सडक की उच्चस्तरीय जाँच विषय में ताम्रध्वज साहू ,मंत्री लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ  शासन ,सचिव, लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ शासन,     प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग रायपुर, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अम्बिकापुर और कार्यपालन अभियंता तक इसके संदर्भ में पत्र प्रेषित कर आग्रह किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारियों ने धारा 14 के तहत रोड का काम खत्म कर दिया जो गलत है। उन्होंने कहा कि तत्काल कार्य आरंभ कर बरसात पूर्व कार्य पूर्ण भी किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि दमेरा -चराईड़ांड में बनने वाले सडक़ में अनेक प्रकार अनियमितता की गई है। संभवत: निर्धारित प्राक्कलन के अनुसार उक्त निर्माण कार्य कराकर मापपुस्तिका दर्ज कर ठेकेदार को भुगतान किया गया है। परंतु मेरे विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कराये गये इस सडक का शुरूआत से ही गुणवत्ता को लेकर प्रश्न उठाये गये हैं और संबंधत कार्य का दस्तावेज आवलोकनार्थ चाहा गया परंतु दस्तावेज मुझे आज तक नहीं प्रदान किये ये खेदजनक है।

विधायक और संसदीय सचिव  यूडी मिंज ने मांग की है दमेरा से चराईड़ांड मार्ग में की गई अनियमितता एवं अवैध वन उत्खनन की जाँच कर दोषी अधिकारी एवं ठेकेदार पर कडी कार्रवाई की जाय। और अनुरोध किया है कि दमेरा से चराईड़ांड मार्ग की प्राक्कलन और मापपुस्तिका उपलबध कराई जाय।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news