सरगुजा

विधायक प्रीतमराम ने किया नवीन पंचायत भवन उद्घाटन
08-Mar-2021 7:51 PM
 विधायक प्रीतमराम ने किया नवीन पंचायत भवन उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 8 मार्च। विधायक डॉ प्रीतमराम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जुडवानी,अमगसी, तथा कुंवरपुर पहुंच ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनके मांग व शिकायतों को सुना। ग्राम पंचायत जुडवानी नवीन पंचायत भवन उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया।पारम्परिक शैला नर्तक दल ने नृत्य करते हुए क्षेत्रीय विधायक व अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। विधायक ने तकरीबन 15 लाख रुपए लागत से बने नवीन पंचायत भवन का उद्घाटन फीता काट कर किया।

उद्घाटन समारोह में जपं अध्यक्ष श्रीमती मोनिका सिंह, उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव, मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव, युवा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह देव चौपाल संस्था प्रमुख गंगा राम पैकरा नरेंद्र पांडे विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। मचासीन विशिष्ट अतिथियों में नरेंद्र पांडे ने पंचायत भवन का तुलना केन्द्र सरकार की संसद भवन, राज्य सरकार की विधानसभा भवन से करते हुए कहा कि बनाया गया नवीन पंचायत भवन उपरोक्त सदनों से कम नहीं है जहां गरीब ग्रामीण अपने हित के साथ गांव के विकास की रूपरेखा ग्राम सभा के माध्यम से तैयार कर सकते हैं। जिसे कोई काट नहीं सकता।

चौपाल संस्था प्रमुख गंगा राम पैकरा ने भी सरकार के पहलुओं पर विचार व्यक्त करते हुए कहा केन्द्र एवं राज्य की तरह हमारी पंचायत सरकार भी होती है पंचायत ग्राम सभा का निर्णय सर्वोपरि है।

जपं उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब किसान मजदूरों की सरकार है इसमें कोई संदेह नही आगे प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं में किसानों से समर्थन मूल्य पर 25 सौ रुपए किविन्टल धान खरीदी ,ऋण माफी, गौठानो में दो रूपए किलो गोबर खरीद किये जाने,राशनकार्ड पेंशन सहित उन तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी जो पूरे छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे हैं।

जपं अध्यक्ष मोनिका सिंह ने महिलाओं की सहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि महिलाएं सामने आये और पुरुषों के मुकाबले खुलकर कार्य करें शासकीय योजनाओ का लाभ उठाये।

मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंहदेव ने कहा कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ प्रदेश ही ऐसा है जहां किसानों के धान 25 सौ रूपए किविन्टल समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है अन्य योजनाओं के बारे में बताया। इस कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर प्रीतम राम ने जनसमूह को संबोधित करते हुए 25 सौ रूपये क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर खरीदी किए जाने ऋण माफी बिजली हाफ राशन कार्ड पेंशन गोधन नया योजना मनरेगा सहित दूसरे लाभकारी योजनाओं के बारे में सविस्तार जानकारी दी इसके अलावा स्मार्ट कार्ड में 20 लाख एवं 50 हजार रुपए तक के इलाज जरूरतमंदों के होने की जानकारी दी गई साथ ही नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल व्यवस्था के बारे में बताया गया।

क्षेत्रीय विधायक ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाने की अपील की इसी कड़ी में सैला नर्तक दल ग्राम जुडवानी को जनसंपर्क मद से 10हजार दिए जाने घोषणा की। जनसंपर्क के दौरान ग्राम पंचायतअमगसी पहुंच ग्राम वासियों से सौजन्य मुलाकात करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे क्रम से बताते हुए अपने विचार साझा किए तथा योजना लाभ लेने की बात कही ।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के कक्षा 9वी में पढऩे वाले छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण किया।ब्

लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता ने ग्राम अमगसी सरना पारा मार्ग को चैनपुर मुख्य मार्ग से जोडऩे की मांग रखी जिसे क्षेत्रीय विधायक ने सहर्ष स्वीकार करते हुए सडक़ बनवाए जाने का आश्वासन दिया।जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय विधायक ग्राम पंचायत कुंवरपुर पहुंच चौपाल लगाकर ग्राम वासियों से मुलाकात किए तथा उनके मांग शिकायतों को सुना तथा लोगों के मांगों को समय सीमा के भीतर पूरा करने तथा शिकायतों का निराकरण विभागीय स्तर से कराये जाने की बात कही।इस पूरे कार्यक्रम में सुजीत गुप्ता,जयप्रकाश साहू, आईटी सेल मकसूद हुसैन,मोहम्मद इरशाद खान, अमित बारी,गप्पू खान,रमजान खान,जया सोनी जनपद सदस्य गिरीश सिंह,सरपंच सुनील कुमार सिंह, सरपंच श्रीमती जयंती सिंह ,सचिव उपेंद्र सिंह जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह वन परीक्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी व काफी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news