सरगुजा

राज्य स्तरीय फैशन फ्यूजन में सरगुजा से 8 प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में परचम लहराया
08-Mar-2021 7:59 PM
 राज्य स्तरीय फैशन फ्यूजन में सरगुजा से 8 प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में परचम लहराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 8 मार्च। फैशन तथा मॉडलिंग के क्षेत्र में पिछड़ा माने जाने वाले सरगुजा जिले से आठ प्रतिभागियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।

आज इस संबंध में सरगुजा प्रेस क्लब भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विजयी प्रतिभागियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय फैशन फ्यूजन प्रतियोगिता का आयोजन गत 12 जनवरी को शहर के एक होटल में आयोजित किया गया था जिसमें 30 लोगों ने भाग लिया था, जिसमें 15 लोग राज्य स्तरीय फैशन एफिनीट प्रतियोगिता के लिये चयनित हुए। विभिन्न श्रेणियों में हुए कार्यक्रम के लिये पूरे छत्तीसगढ़ से 36 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था इनमें सर्वाधिक सरगुजा जिले से ही प्रतिभागी शामिल हुए थे। रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय फैशन फ्यूजन कार्यक्रम 1 से 3 मार्च तक तीन चरणों में सम्पन्न हुआ जिसमें सरगुजा से 8 प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में परचम लहराया।

जिला स्तरीय फैशन प्रतियोगिता में मिस्टर सरगुजा रहे अभिलाष अपूर्व जैन को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ब्रांड एम्बेसडर छत्तीसगढ़ बनाया गया। वहीं सेकेण्ड रनर अप रहे विष्णु कुजूर को मिस्टर राजधानी का टैग मिला। मिस सरगुजा फस्र्ट रनर अप बनीं ऐश्वर्या गुप्ता को मिस गॉर्जियस मे के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मिसेज सरगुजा में फर्स्ट रनर अप रहीं सोनम जैन को भी मिसेज गॉर्जियस का पुरस्कार मिला।

अनुग्रह सिंह बघेल को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में फस्र्ट फोटोजेनिक तथा मिस्टर पॉपुलर चुना गया था उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिस्टर स्लेयर का पुरस्कार मिला। करण गुप्ता को जिला स्तर पर मिस्टर स्टायलिश चुना गया था, जिन्होनें राज्य स्तरीय फैशन प्रतियोगिता में मिस्टर फोटोजेनिक का पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतिभागी दिव्या गुप्ता को जिला स्तर पर मिस पॉपुलर चुना गया था जिन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिस अम्बेस्डर विजेता घोषित किया गया व खुशी कनौजिया जिन्हें सेकेण्ड रनर अप मिस सरगुजा बनाये जाने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेस्ट पर्सनालिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news