सुकमा

ओडिशा से 14 लाख का गांजा लाते दो बंदी
09-Mar-2021 4:31 PM
ओडिशा से 14 लाख का गांजा लाते दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोन्टा, 9 मार्च। 
सुकमा जिले से लगातार गांजा तस्करी की खबरों के बीच सोमवार को कोन्टा पुलिस मुखबिरी के सूचना पर बड़ी मात्रा में गांजा तस्करों को धर दबोचने में कामयाब रही।
प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार के सुबह करीब  8 बजे एक चारपहिया वाहन क्रमांक क्रछ्व 19 द्दद्द 6312 में सवार दो युवकों द्वारा भारी मात्रा में गांजा तस्करी की खबर मुखबिर द्वारा कोन्टा पुलिस को मिली। जिसके बाद थाना प्रभारी शिवनंद सिंह ने जवानों को रोड पर लगाया। उसी समय उक्त वाहन ओडिशा के कालीमेला से दोरनापाल होते हुए कोन्टा पहुँची। 

मुखबिर की सूचना के आधार पर जब जवानों द्वारा उक्त वाहन को रोककर पूछताछ किया गया व वाहन की तलासी ली गई तो भारी मात्रा में गांजा देखकर सबके होश उड़ गए। आरोपियों द्वारा बड़ी ही शातिराना अन्दाज में 280 किलो गांजा को 5 किलो व 20 किलो के 18 बॉक्स में पैक कर उक्त ऑटो जो कि विशेष तरीके से डाला को बनवा कर उसमें एक नजर बंद जगह में इन सभी बक्सों को छिपाकर ले जाया जा रहा था।आरोपी राकेश विश्नोई एवं विकास विश्नोई दोनों ने बताया कि वे राजस्थान से आये थे। 

उक्त गांजा की जानकारी पूछने पर दोनों ने ही उन्हें नही ंपता होने की बात कहते रहे। उनको फोन के माध्यम से बोला गया था कि ओडिशा के कालीमेला से वाहन को राजस्थान ले आना है जिसमे सामान लेकर वापस जाएंगे, इसमें गांजा होने की जानकारी नही पता होने की बात करते रहे। 

कोन्टा पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी कृष्णा पटेल,नगर निरीक्षक शिवनंद सिंह व उप निरीक्षक आशीष कंसारी ने पुलिस कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध 20 बी एन डी पी एस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
आरोपियों से पूछताछ जारी है, अभी तक मिली जानकारी अनुसार आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गंजा को खुले मार्केट में खपाने के लिए राजस्थान के अजमेर ले जाया जा रहा था।पुलिस के अनुसार उक्त 280 किलो गांजा की कीमत सरकारी आकड़ो के अनुसार 14 लाख आंकी गयी है। वहीं इसकी खुले बाजार में तीन गुना होने की संभावना है।

भारी मात्रा में गांजा तस्करी करते हुए पकड़े दोनों आरोपियों को 10 साल तक कि सजा होने का प्रावधान है।वही कोन्टा व पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश के चिंतुर व मोतुगूडम थाना क्षेत्रों से जो कि ओडिसा के तटीय प्रान्त से लगा हु है यहां आए दिन गांजा तस्करी की खबरे आती ही रही है। ज्यादातर आंध्रप्रदेश के चिंतुर व मोतुगडम थाना क्षेत्र में गांजा तस्करों पर पुलिस भारी पड़ती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news