गरियाबंद

नागा साधुओं ने कहा- धर्म रक्षा के लिए माघी पुन्नी मेला राजिम पहुंचे
09-Mar-2021 4:37 PM
 नागा साधुओं ने कहा- धर्म रक्षा के लिए माघी पुन्नी मेला राजिम पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 मार्च। 
राजिम माघी पुन्नी मेला में आए नागा साधुओं ने कहा कि वे धर्मरक्षा के लिए मेले में पहुंचे हैं। 
माघी पुन्नी मेला में नागा-साधु आए हुए हैं। उनसे मिलने के लिए ओएसडी.गिरीश बिस्सा ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, राजा चावला, पत्रकार रमेश चौधरी, विनोद जैन, लीलाराम साहू, आलोक पहाडिया के साथ  श्री लोमस ऋषि आश्रम पहुॅंचे तथा संतो से भेंट किया। इस अवसर पर श्री बिस्सा ने सभी नागा साधुओं से प्रदेश के सुख समृद्धि एवं सफल आयोजन के लिए उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने धर्मनगरी राजिम आगमन पर स्वागत किया। 
उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने इस बार साधु-संतों को विशेष रूप से आमंत्रित नहीं किया गया हैं लेकिन आने वाले सभी संतों का  स्वागत किया  जा रहा है।

नागा-साधुओं ने बताया कि हम लोग अपने खर्चे से राजिम माघी पुन्नी मेला पहुॅंचे हैं चूॅकि यहां धर्मध्वजा स्थापित किया जा चुका है इसलिए उसे खड़ा करना जरूरी होता हैं। हमने दत्तात्रेय मंदिर पहुॅचकर पेशवाई निकाली है। 
साधुओं के द्वारा तलवार बाजी करतब दिखाते हुए जुलूस पूरे नगर में भ्रमण किया। अखाड़ा प्रदर्शन को देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित हुए थे। संतों ने कहा कि हमें कोई बुलाए या न बुलाए धर्म रक्षा के लिए हम नियत समय में राजिम पहुंच गए। प्रतिदिन उनकी आरती उतारी जा रही है तथा श्रद्धा समर्पित किया जा रहा हैं। 

श्री बिस्सा से भेंट के पश्चात साधु-संतों में बहुत संतोष देखा गया और उन्होंने प्रशासन को हर स्तर पर सहयोग का वादा किया 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news