राजनांदगांव

गोटाटोला में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर
09-Mar-2021 4:52 PM
 गोटाटोला में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च।
जनसंपर्क विभाग राजनांदगांव द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी जिले के अंतिम छोर तक पहुंचाई जा रही है। सोमवार को जनसंपर्क विभाग द्वारा मोहला के गोटाटोला गांव में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाई गई। इसके माध्यम से लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन तथा प्रचार सामग्रियों का वितरण भी किया जा रहा है।

फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचीं रानीटोला निवासी सेवानिवृत्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सोनीबाई बड़ाईक ने कहा कि वे जब कार्य में थी, तब शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाती थीं। आज जनसंपर्क की यह प्रदर्शनी देखकर लगा कि शहर से दूर इस गांव में विभाग द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी पहुंचाना लोगों के लिए लाभकारी है। 

वीरसिंहटोला निवासी जितेन्द्र कुमार ने कहा कि वे रोजगार गारंटी के अंतर्गत कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं थी, लेकिन यहां आने के बाद श्रमिकों के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं, उसकी जानकारी मिली। बारूटोला के किसान महारराम कुरैशी ने कहा कि वे पढऩा नहीं जानते, लेकिन फोटो प्रदर्शनी और जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी मिली। प्रदर्शनी में मासिक पत्रिका जनमन के साथ शासन की विभिन्न योजनाओं से संकलित पुस्तक भी प्राप्त हुआ। अब मेरे बच्चे इसे पढक़र शासन की सभी योजनाओं के बारे में बताएंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news