दन्तेवाड़ा

काम कराया, पर 4 माह बाद भी भुगतान नहीं, ठेकेदार परेशान
09-Mar-2021 9:43 PM
  काम कराया, पर 4 माह बाद भी भुगतान नहीं, ठेकेदार परेशान

  मामला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का   

बचेली, 9 मार्च। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन बिछाने का कार्य करवाया गया, लेकिन ठेकेदार को कार्य का लाखों का भुगतान विभाग द्वारा 4 माह बाद भी नहीं किया जा रहा है, जिससे ठेकेदार परेशान है। मामला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का है।

इस संबंध में पीएचई विभाग का कहना है कि इनका बिल बनकर प्रस्तुत हो चुका है, शासन द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद ही राशि का भुगतान किया जा सकता है।

जल प्रदाय योजना के तहत ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों घर-घर पेयजल सुविधा मुहैया कराने पाईपलाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम नेरली से समलवार तक करीब 38 किमी दूर तक पाईपलाईन बिछायी गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से बचेली के ठेकेदार विनोद कुमार को इस योजना के तहत चार टंकी निर्माण कार्य का ठेका मिला था। जिसमें ठेकेदार द्वारा दो पानी टंकी बनाकर पूर्ण कर दिया गया एवं दो पानी टंकी का स्टेजिंग कार्य हो चुका है।

इस पूरे कार्य में ठेकेदार का करीब 13 लाख रूपये का बिल बना है, जिसका राशि ठेकेदार को विभाग से नहीं मिल रहा है। ठेकेदार विनोद कुमार ने बताया कि इस कार्य का 13 लाख रूपये का बिल बनकर तैयार है, विभागीय अधिकारी द्वारा राशि नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ा जा रहा है। करीब 4 माह का समय बीत चुका है, लेकिन मेरा भुगतान नहीं किया जा रहा है।

वर्तमान में ठेकेदार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में यह राशि नहीं मिलने के कारण तनाव की स्थिति में है। राशि प्राप्त करने के लिए ठेकेदार द्वारा संबंधित विभाग को कई बार लिखित एवं मौखिक अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया। ठेकेदार विनोद कुमार ने बताया कि कलेक्टर दंतेवाड़ा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मुख्य कार्यपालन अभियंता खंड 4 जगदलपुर, पीएचई अनुविभागीय अधिकारी, बस्तर कमिश्नर को लिखित आवेदन देकर अपनी स्थिति से अवगत कराते हुए कार्य के राशि की मांग की जा चुकी है। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। 

कलेक्टर दंतेवाड़ा जनवरी में गौरव पथ निरीक्षण के दौरान बचेली आये हुए थे, जहां पालिका कार्यालय में ठेकेदार विनोद कुमार ने इस संबंध में कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या को रखा गया था। उस वक्त पीएचई के एसडीओ ने कहा था कि जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news