राजनांदगांव

नारी बढ़ेगी, तभी समाज आगे बढ़ेगा
10-Mar-2021 4:50 PM
नारी बढ़ेगी, तभी  समाज आगे बढ़ेगा

कवि सम्मेलन व कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मार्च।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेलवे कॉलोनी में रविवार को नारी सशक्तिकरण के अवसर पर राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन व कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू व अध्यक्षता महापौर हेमा देशमुख व शहर जिला कांग्र्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि चेतन वर्मा, संतराम वर्मा, कमलेश स्वर्णकार, लेखराज वर्मा ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि नारी बढ़ेगी, तभी समाज आगे बढ़ेगा। महिलाओं के आगे बढऩे में सबसे बड़ा हाथ पुरूषों का है। आज कोई भी क्षेत्र हो, महिलाएं बढ़-चढक़र हिस्सा ले रही है और उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो रही है। 

शहर अध्यक्ष छाबड़ा ने कहा कि कवि जो देखते हैं, उसे कविता के माध्यम से सामने रखते हैं। कवि जो बात बोलता है, वह इतनी गहराई की बात रहती है। वह अपनी कविता के माध्यम से बहुत सारी बातें खुलकर सामने लाती है। कवि देशभक्ति की भावना जागृत करता है। इस अवसर पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मधुसूदन जोशी ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news