राजनांदगांव

सामाजिक दूरी-व बार-बार हाथ धोना बेहद जरूरी
10-Mar-2021 5:12 PM
सामाजिक दूरी-व बार-बार हाथ धोना बेहद जरूरी

एबीईओ ने किया स्कूल का निरीक्षण

राजनांदगांव, 10 मार्च। शासकीय किसान उच्चतर माध्यमिक शाला करमतरा का आकस्मिक निरीक्षण मंगलवार को एबीईओ रश्मि सिंग ने किया। उन्होंने बच्चों को समझाइश दी कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के इस दौर में मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना व बार-बार हाथ धोना बेहद जरूरी है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हर कक्षा का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों को परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।

प्राचार्य राजेश शर्मा ने उन्हें इस अवसर पर बताया कि स्कूल की कक्षाएं दो पालियों में क्रमश: 10 वीं, 12वीं व 9वीं, 11वीं की लगाई जा रही है। शाला में बोर्ड का एसाइनमेंट, प्रेक्टिकल व प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिला कार्ययोजना तहत कार्य जारी है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा संपन्न करने की योजना है।

शाला के निरीक्षण के दौरान कुल 15 स्टाफ  में से 2 शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर पाए गए। जबकि व्याख्याता संगीता तिवारी, अर्चना साहू, युगेश्वरी साहू, कमलेश्वरी चंदेल, नीलम सिंह, ममता साहू, किसन सिंग सोरी आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news