राजनांदगांव

युवाओं ने रूख्खड़ बाबा में किया जल अर्पित
10-Mar-2021 5:57 PM
 युवाओं ने रूख्खड़ बाबा में किया जल अर्पित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 10 मार्च। 
सोमवार को खम्हन ताम्रकर की अगुवाई में मां नर्मदा से जल ले जाकर खैरागढ़ स्थित रुख्खड़ बाबा मंदिर में जल अर्पित किया गया।
जानकारी अनुसार पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार कल सुबह हजारों युवाए बच्चे और अन्य लोग माँ नर्मदा मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए जहाँ से कलश में माँ नर्मदा का पावन जल ले भगवा वस्त्र धारण किये हजारों की संख्या में चिलचिलाती धूप की परवाह न कर नंगे पैर ही काँवर यात्रा में खैरागढ़ के लिए निकल पड़े ।रास्ते भर माँ नर्मदाएरुख्खड़ बाबा और भगवान शिव की जयकारा लगाते जोश के साथ डीजे की धुन पर 6 घण्टे की लंबी सफर पर निकल गए ।माँ नर्मदा से लेकर खैरागढ़ तक जगह जगह पर कावरियों के स्वागत के लिए स्टाल लगाये गए थे जहाँ पर निर्मल जलएस्वल्पाहार और स्वागत सत्कार का व्यवस्था किया गया था।

ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह हिन्दू जन जागरण सेवा समिति के संरक्षक खम्हन ताम्रकारए हेमंत शर्माए राकेश ताम्रकारए प्रकाश जंघेलए भीखू हिरवानीए दूजे राम वर्माए अनुज साहू रमेश जंघेलएकी अगवाई में नर्मदा मैय्या तथा नर्मदा कुण्ड का विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात जयकारा के साथ कावर यात्रा प्रारंभ हुआ।

कावर यात्रा के सफल आयोजन के मौके पर संगठन सरंक्षक खम्हन ताम्रकार ने कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा में हिन्दू समाज के धर्मप्रेमियों ने हिस्सा लेकर हिन्दूत्व एकता का परिचय दिया है। यह यात्रा क्षेत्रवासियों का नर्मदा मैय्या के प्रति आस्था और तपस्वी की गाथा का परिचय है।

कावर यात्रा में क्षेत्र के करीब पचास गांव के पांच सौ से भी अधिक युवको ने हिस्सा लिया। कावर यात्रा के सफल आयोजन में रमेश जंघेल, पवन पटेल, सतीश यादव, विशम्भर पटेल, अशोक सिन्हा, गजानंद सिन्हा, खेलन वर्मा, प्रकाश वर्मा, , संतोष ठाकुर, ललित सोनी, परासर ठाकरे, महेन्द्र यादव, परश यादव,रोहित पटेल आदि का विशेष योगदान रहा। यात्रा में ग्राम खैरानवापारा, सण्डी, बेलगांव, चकनार, मानपुर, जीराटोला, अचानकपुर, पैलीमेटा, कृतबांस, कटंगी, साल्हेवारा, खादी भूरभूसी, अचानकपुर, सिंगारपुर, चुचरूंगपुर, मगरकुण्ड़, पैलीमेटा, ठाकुरटोला, धोधा, बुढ़ासागर, ओटेबंद, खैरबना, गुमानपुर, विचारपुर आदि गांव के सैकड़ो युवा सम्मिलित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news