सुकमा

प्रतिभा खोज किकेट का समापन
10-Mar-2021 8:10 PM
  प्रतिभा खोज किकेट का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

तोंगपाल, 10 मार्च। सुकमा जिले के तोंगपाल में आयोजित प्रतिभा खोज क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। अण्डर 14 में लीजेण्डस ने पुसपाल को 5 विकेट से हराकर प्रथम पुरस्कार 1400 रूपये के साथ कप वहीं अण्डर 17 में सनराईजर्स ने लेदा को 96 रनों से हराकर प्रथम पुरूस्कार 1700 रूपये व ट्रॉफी अपने नाम की। तीन मार्च से शुरू हुए इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नन्हें बच्चों की प्रतिभा की खोज करना था।

ज्ञात हो कि अण्डर 17 में 7 टीमों ने हिस्सा लिया था, वहीं अण्डर 14 में केवल 5 टीमें थीं। प्रत्येक टीम में केवल 5 खिलाड़ी ही शामिल थे। 5-5 ओवरों के इस मैच में तीसरा ओवर मैजिक ओवर रखा गया था,जिसमें बनने वाले रनों की गिनती दुगुनी होती है।

कार्यक्रम के आयोजक वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि नन्हें बच्चों की खेल करवाने के पीछे मुख्य वजह यह है कि छोटे बच्चे अधिकांश मैंचों में केवल फिल्डिन्ग करते नजर आते है। सीनियर खिलाडिय़ों के सामने इन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिलता था। इस वजह से इनकी प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से क्रिकेट का आयोजन किया गया। वही अण्डर 11 व गल्र्स की टीमों के सेमीफाइनल व फाइनल मैच कुछ खिलाडिय़ों की अनुपस्थिति के कारण स्थगित कर दिया गया। जिसे भविष्य में आयोजित की जाएगी। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर किकेट के मशहूर खिलाड़ी कौशलेन्द्र राठौर उर्फ रोशन साथ ही कुकानार के पत्रकार संजय सिहं भदौरिया की अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण चॉण्डक , सृजन सिंह , ऋषभ तोमर , कपिल शर्मा, तुषार दयाल , वेदान्त शुक्ला , आर्यन नायक , पीयुष बैस , सागर सन्त , अंश चॉण्डक , चिराग चॉण्डक , सोनू चॉण्डक , रोहित गोल्छा करण सिन्हा ने  सहयोग प्रदान किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news