दन्तेवाड़ा

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजेगा हर-हर महादेव
10-Mar-2021 8:50 PM
महाशिवरात्रि पर शिवालयों  में गूंजेगा हर-हर महादेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 10 मार्च। जिले के समस्त विद्यालयों में महापर्व महाशिवरात्रि का गुरुवार को भक्ति में आयोजन होगा इस दिन बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा आशुतोष का अभिषेक किया जाएगा

गुरगुंडा में लगेगा मेला

 जिले के शिवानंद आश्रम गुमरगुंडा में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य वार्षिक मेला आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भक्तों द्वारा विविध पूजन सामग्रियों से भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा। इसी दौरान स्वामी सदा प्रेमानंद सरस्वती की समाधि मंदिर में भी भक्तों द्वारा मत्था टेका जाएगा।

 तुलार गुफा में भक्त करेंगे दर्शन

दंतेवाड़ा और बस्तर जिले की सीमा पर स्थित दुलार गुफा में भक्तों का तांता लगा रहेगा गुफा के भीतर स्थित शिवलिंग के दर्शन प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं।

  गढ़़पदर में भी भक्तों का तांता

 कुआकोंडा कुंडा के समीपवर्ती गांव गणपत आर में भी महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों का रेला लगेगा। सुबह से ही महाकाल के दर्शन हेतु भक्तों का तांता लगेगा। देर शाम तक मंदिर में शिव पूजन का क्रम अनवरत रूप से जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news