बिलासपुर

कोरोना वैक्सीन लगाने के दूसरे दिन वृद्ध की मौत, जांच होगी
11-Mar-2021 11:59 AM
कोरोना वैक्सीन लगाने के दूसरे दिन वृद्ध की मौत, जांच होगी

जांजगीर के बाद दूसरा मामला सामने आया   

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 11 मार्च।
कोरोना वैक्सीन लगने के दूसरे दिन एक वृद्ध की मौत हो जाने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसके अलावा बिसरा को भी जांच के लिये भेजा गया है।

पुराना बस स्टैंड कश्यप कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय बजरंग दास अग्रवाल की 9 मार्च को मौत हो गई। उन्होंने 8 मार्च को सिटी डिस्पेंसरी गांधी चौक में टीका लगवाया था। 9 मार्च की सुबह जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें जरूरी दवा और बिस्किट दिया गया, जिसके बाद वे सो गये थे। दो 2 घंटे बाद उन्हें जगाने की कोशिश नहीं की गई तब वह नहीं उठे। इस पर परिजन उन्हें अपोलो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

परिजनों ने आशंका जताई कि मौत वैक्सीन के साइड इफेक्ट के कारण हो सकता है। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ मनोज सैमुअल का कहना है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इससे मौत होना संभव नहीं है। रियेक्शन आधे घंटे के भीतर ही दिखाई देता है। मरीज को टीका लगवाते समय स्वस्थ बताया गया था। सोमवार को गांधी चौक सिटी डिस्पेंसरी में कुल 90 लोगों को टीका लगा था, इनमें कई 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग थे। 45 से 59 साल के केवल एक व्यक्ति को टीका लगा था।

ज्ञात हो कि बीते दिनों कोरोना टीका लगवाने के 18 घंटे बाद एक वृद्ध महिला की जांजगीर में भी मौत हो गई थी। परिजन उसे टीका लगवाने के दो दिन पहले ही इलाज कराकर अस्पताल से लाये थे। वह शुगर मरीज थीं। परिजनों के अनुरोध पर उसका पोस्टमार्टम नहीं किया गया। हालांकि इस मामले की भी स्वास्थ्य विभाग ने जांच की बात कही है।   

85 साल के कोरोना पीड़ित की मौत

जिले में बुधवार को कोरोना के 30 नए मरीज मिले। इसी दौरान जांजगीर के एक 85 वर्षीय मरीज नारायण सिंह की बिलासपुर के संभागीय कोविड अस्पताल में मौत हो गई। बिलासपुर जिले में कोरोना से अब तक 317 मरीजों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे के भीतर 18 लोग डिस्चार्ज हुए। अब तक ठीक होने वालों की संख्या 21101 हो गई है जबकि अभी तक 21538 लोग संक्रमित हो चुके थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news