जान्जगीर-चाम्पा

महाशिवरात्रि पर तुर्री धाम में हजारों ने की पूजा अर्चना
11-Mar-2021 5:17 PM
महाशिवरात्रि पर तुर्री धाम में हजारों ने की पूजा अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 11 मार्च।
जिला जांजगीर-चांपा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बासीन खैरा में स्थित तुर्री धाम में इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
सुबह से ही तुर्री धाम में जल चढ़ाने के लिए एवं पूजा अर्चना करने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। जहां कई श्रद्धालु बोल बम के नारे लगा रहे थे तो वही भगवान शिव का दर्शन करने के लिए कई परिवार के लोगों ने जमीन में लोटते हुए हुए तुर्री धाम दर्शन के लिए पहुंचे। 

तुर्री धाम में मेले के लिए मिली अनुमति
जहां एक और पहले तुर्री धाम में मेला नहीं लगाए जाने को लेकर फरमान जारी हुआ तो वही जन भावना एवं सैकड़ों वर्ष की परंपरा को देखते हुए प्रशासन ने  कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए मेला लगाने की अनुमति दी। ज्ञात हो कि मेला नहीं लगने की खबर सुनकर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ममता प्रेम पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों नागरिकों ने तुर्री धाम में मेला लगा ने प्रशासन से आग्रह किया था मेले की अनुमति मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, वहीं मेले में लगाए गए झूले एवं अन्य खेल तमाशे खिलौने तथा अन्य सामग्रियों के दुकान देखते ही देखते सज कर तैयार हो गए ग्राम पंचायत सरपंच लीलाधर जायसवाल के द्वारा मेले में पहुंचे सभी ग्रामीणों एवं दुकानदारों से कोविड-19 के पालन करने के लिए अपील की 
बरगढ़ में सिद्धेश्वर नाथ में उमड़े भक्त
सक्ती नगरपालिका सीमा से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बरगढ़ सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने पहुंचे वही वहां भी अत्यधिक भीड़ होने के कारण शासन प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। बरगढ़ में भी एक दिवसीय मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया है

नगर के शिव मंदिरों में हुई पूजा अर्चना
जहां एक और सक्ती अंचल के प्रसिद्घ तुर्री धाम एवं बरगढ़ के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली वहीं सुबह से ही नगर सीमा में स्थित सभी शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ दिन भर लगी रही जहां नारायण सागर तालाब के पास शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने धार्मिक आस्था के साथ पूजा अर्चना कर अपने मंगल मनोकामना के लिए मत्था टेका वही नगर के अन्य मंदिर नया तालाब के पास शिव मंदिर गायत्री मंदिर के पास शिव मंदिर एवं सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना की गई
नगर संकीर्तन
नगर के भगवान श्री सत्य साईं सेवा समिति के द्वारा  सुबह नगर संकीर्तन प्रभात फेरी निकाली गई प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री मोती चंद्र महाराज समाधि स्थल नारायण सागर रोड से श्री सत्य साईं सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा प्रभात फेरी नगर संकीर्तन निकाल कर भजन करते हुए भ्रमण किया गया
------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news