गरियाबंद

तिरूपति में शिवम गुम, रूपसिंह ने दिल्ली में मंत्री से की मदद की मांग
11-Mar-2021 6:33 PM
तिरूपति में शिवम गुम, रूपसिंह ने दिल्ली में मंत्री से की मदद की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 11 मार्च। कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रूपसिंग साहू रायपुर संभाग ने अपने निजी प्रवास के दौरान दिल्ली में  धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय मंत्री भारत सरकार पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से तीन मूर्ति मार्ग दिल्ली में मुलाकात कर तिरूपति में गुम हुए शिवम का पता लगाने के लिए मदद मांगी।

उन्होंने बताया कि ग्राम कुरूद जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ प्रदेश निवासी उत्तम साहू (शिक्षक) का पुत्र शिवम साहू 27 फरवरी को तिरुपति बालाजी मंदिर बस स्टैंड पार्किंग से अचानक लापता हो गया।  इस दौरान परिवार केसदस्य खाना खा रहे थे। सभी ने शिवम को ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अंत में स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कर शिवम के ढूंढने का आग्रह किया गया जो कि 12 दिन बाद भी मासूम शिवम का पता नहीं चला।

यह जानकारी सुरेंद्र साहू मुरमुरा रोशन सेन/युवराज साहू गाड़ाघाट गोविंद यादव पीपरछेडी़  के माध्यम से पता चलने एवं आग्रह पर श्री साहू ने तत्काल  भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ डी पुरंदेश्वरी के निजी सहायक पंकज सिंह के मोबाइल के माध्यम से डी पुरंदेश्वरी से बात कर उक्त घटना की जानकारी दी, साथ ही आग्रह किया कि आंध्र प्रदेश पुलिस प्रशासन के रेंज आईजी से बात कर उचित कदम उठाने के लिए आग्रह किया।

 वही बच्चे को जल्द ही ढूंढने के लिए निवेदन किया। जिसमें डी पुरंदेश्वरी द्वारा मामले की पूरी जानकारी मुझसे ली गयी। वही मामले में उन्होंने पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द अपराधी को पकडऩे के लिए एवं बच्चे को सुरक्षित लाने के लिए निर्देशित किया।

इसके साथ ही दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय मंत्री माननीय धर्मेंद्र प्रधान से मिलकर स्थानीय अखबारों के प्रकाशित पेपर कटिंग व एफआईआर की कॉपी सौंप कर जल्द ही शिवम की तलाश गंभीरता से लेने  का निवेदन किया, जिसमें केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग की गई कि आंध्र पुलिस प्रशासन को तिरुपति बस स्टैंड से 27 फरवरी को गुम हुए 7 वर्षीय पुत्र शिवम साहू का सकुशल वापसी करने के साथ ही  उसे ले जाने वाले व्यक्ति की दिन रात तलाश कर उचित कार्रवाई के लिए प्रशासन को पत्र लिखा।

 साथ ही श्री साहू ने कहा क्षेत्रवासियों से निवेदन कर शिवम के सकुशल वापसी की दुआ करें हम सब मिलकर भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उस व्यक्ति व मासूम को ढूंढने के लिए आंध्र प्रदेश की पुलिस की टीम लगातार नजर बनाई हुई है, आंध्र प्रदेश के आसपास जिले में भी पुलिस की कार्रवाई चल रही है।

मासूम शिवम के लिए दुआओं का दौर जारी है सभी उसकी सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं,  छत्तीसगढ़ के सभी जिलों एवं समाज परिवार के लोग साथ ही ग्रामीण तिरुपति बालाजी भगवान से प्राथना कर रहे हंै कि मासूम शिवम सकुशल लौट आये। वही आंध्र प्रदेश पुलिस प्रशासन तत्परता के साथ मासूम को ढूंढने में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news