बीजापुर

मिस बीजापुर बनीं यशस्वी और मिस्टर बने अनिल सद्भावना महोत्सव में कलाकारों ने मचा दी धूम
12-Mar-2021 9:53 AM
मिस बीजापुर बनीं यशस्वी और मिस्टर बने अनिल सद्भावना महोत्सव में कलाकारों ने मचा दी धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 11 मार्च।
यहां सत्रह सालों से प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहे सद्भावना महोत्सव में इस साल मिस्टर बीजापुर का खिताब अनिल अंगनपल्ली के पास आया तो मिस बीजापुर यशस्वी थुआल बनीं। 

यहां सांस्कृतिक भवन परिसर में सद्भावना महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें मिस्टर बीजापुर की स्पर्धा में अव्वल आए अनिल अंगनपल्ली को एलईडी टीवी दिया गया, जबकि मिस बीजापुर यशस्वी थुआल को रेफ्रिजरेटर मिला। मिस्टर बीजापुर की स्पर्धा में दूसरे क्रम पर आए नावेद खान को मोबाइल एवं तीसरे स्थान पर आए साईनाथ मार्के को सोने की अंगूठी दी गई। वहीं मिस बीजापुर में दूसरे क्रम पर आईं मृदुला सलाम को वाशिंग मशीन एवं तीसरे क्रम पर आईं हर्षिता पण्डा को सोने की अंगूठी दी गई। 

किचन क्विन में प्रथम आई झरना मण्डल को गैस चूल्हा, द्वितीय आईं पूजा थुआल को राइस कुकर एवं तृतीर्य आई सौम्या बैजू को मिक्सर ग्राइण्डर, चतुर्थ आईं ष्षबनम परवीन को डिनर सेट एवं पंचम आईं दीपिका दत्ता को डिनर सेट दिया गया। फैंसी ड्रेस में अपेक्षा नेगी (प्रथम) को ढाई हजार, परिधि दुर्गम (द्वितीय)को डेढ़ हजार एवं वंषिका शाह (तृतीय ) को एक हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया। 

सारेगामा में प्रथम संतोष एंड्रिक को एलईडी टीवी, द्वितीय तेन जिन गोग को कराओके म्यूजिक सिस्टम एवं तृतीय मौसमी ष्षर्मा को वीवो मोबाइल दिया गया। नच बलिए में नंदना-कीर्तना (प्रथम) को ग्याहर हजार रूपए, प्रज्ञा-ऋषि (द्वितीय ) को सात हजार रूपए, अंकित अलीषा (तृतीय) को  पांच हजार रूपए, संदीप-पूर्वी (चतुर्थ ) को तीन हजार रूपए एवं काव्या-साक्षी को दो हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया। बुगी वूगी में टाइगर गु्रप (प्रथम) को इक्कीस  हजार रूपए, रिदम डांस (द्वितीय ) को पंद्रह  हजार रूपए, आत्मानंद ग्रुप (तृतीय) को ग्यारह हजार रूपए, टूमॉरो (चतुर्थ ) को सात हजार रूपए एवं डीएवी को पांच हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया। 

इस स्पर्धा में विशेष अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक विक्रम शाह मण्डावी थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, उपाध्यक्ष कमलेष कारम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, डिप्टी कलेक्टर डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, अमित नाथ योगी, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी जीएस नेगी एवं बड़ी संख्या में नगर के प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन बीईओ मो जाकिर खान ने किया। 

देर रात तक चले इस कार्यक्रम को देखने लोगों की भीड़ जुटी रही। प्रतिभागियों की कला को देखते दर्षक उनकी हौसला अफजाई में तालियां बजाते रहे। लोगों ने युवाओं की प्रतिभा की काफी तारीफ की। गु्रप डांस में भी युवाओं ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं के नाम की घोषणा को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता थी। खासकर मिस्टर एवं बीजापुर को लेकर । 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news