गरियाबंद

54 एकड़ जमीन को सामाजिक, धार्मिक कार्यों के लिए किया जाएगा विकसित-सीएम
12-Mar-2021 5:33 PM
54 एकड़ जमीन को सामाजिक, धार्मिक कार्यों के लिए किया जाएगा विकसित-सीएम

साधु-संतों के सानिध्य में राजिम माघी पुन्नी मेला का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 मार्च।
छत्तीसगढ़ का प्रयाग राज कहे जाने वाले पवित्र त्रिवेणी संगम के तट पर 27 फरवरी से 11 मार्च तक 15 दिनों तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला 2021 का भव्य समापन महाशिवरात्रि के अवसर पर शाम 7 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के धर्मस्व, पर्यटन, गृह, जेल, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया। समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुन्दरदास जी महाराज, महंत गोवर्धन शरण जी महाराज, संत उमेशानंद जी महाराज, संत रविकर साहेब जी, ब्रम्हाकुमारी पुष्पा बहन जी, ब्रम्हाकुमारी हेमा बहन जी, संत विचार साहेब एवं विशिष्ट साधु-संतों की गरिमामयी मौजूदगी रही। अतिथियों ने भगवान राजीव लोचन की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की। 

इसके पूर्व अतिथियों ने भगवान श्री राजीव लोचन और महानदी की आरती में शामिल होकर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। 
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राजिम एक शहर नहीं बल्कि आध्यत्म, धर्म और संस्कृति का परिचय है। पहले मेला में हर काम अस्थायी होता था। उन्हें स्थायित्व प्रदान करने के लिए 54 एकड़ जमीन सामाजिक एवं धार्मिक कार्य के लिए आरक्षित किया गया है। जिन्हें विकसित किया जायेगा। राजिम माघी पुन्नी मेला में 10 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है। उन्होंने कहा कि 15 हजार 703 करोड़ की व्यवस्था बजट में कर ली गई। मार्च के आखिरी तक किसानों को किस्त मिल जायेगा। मजदूरों के लिए खेतिहर मजदूर योजना की व्यवस्था किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि विधायक अमितेष शुक्ल ने 15 दिन तक शराब पर प्रतिबंध लगाने की बात कही हमने तुरंत स्वीकृति दे दी और राजिम सहित आस-पास के क्षेत्रों की शराब दूकानें भी बंद रहेंगी। 

धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदरदास, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, राजिम विधायक अमितेष शुक्ल,सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव  ने भी संबोधित किया। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि शासन द्वारा राजिम माघी मेले में आस्था, आध्यात्म और संस्कृति के संगम के साथ ही विविध मेले में प्रतिदिन छत्तीसगढ़ संस्कृति के कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां की गई, जिसमें प्रदेश के नामचीन कलाकारों ने गरिमामय प्रस्तुती दी। 

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, नगर पालिका परिषद् गोबरा नवापारा के अध्यक्ष श्री धनराज मध्यानी और नगर पंचायत राजिम की अध्यक्ष श्रीमती रेखा राजू सोनकर एवं रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा, कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागर, पुलिस अधिक्षक श्री भोजराम पटेल, सीईओ गरियाबंद चंद्रकांत वर्मा, अपर कलेक्टर चैरसिया, बैसाखूराम साहू, रतीराम साहू, विकास तिवारी, पूर्व पालिक उपाध्यक्ष जीत सिंग, गिरीश राजानी, सौरभ शर्मा, शैलेन्द्र साहू, सुनील तिवारी, राजा चावला, राकेश सोनकर, सुघ्घरमल आड़े, रेखा कुलेश्वर साहू, पद्मा दुबे, मुन्ना सोनकर के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में जनसमुह उपस्थित थे। कार्यक्रम शुभारंभ के पूर्व राजकीय गीत अरपा पैरी के धार की गायन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news