जशपुर

थाना चौपाल में ग्रामीणों को दी विधिक जानकारी
12-Mar-2021 7:13 PM
 थाना चौपाल में ग्रामीणों को दी विधिक जानकारी

पत्थलगांव , 12 मार्च। मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लोकेश कुमार  एवं थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा  , प्रधान आरक्षक मिथिलेश यादव की उपस्थिति में आदिवासी समुदाय बाहुल्य गांव थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम बगडोल में सरपंच ललित नागेश , बगडोल के पंचगण महिला समूह,मितानिन एवं बगडोल के ग्रामीणों के लगभग 300, की संख्या  की उपस्थिति में  विधिक साक्षरता एवं थाना चौपाल लगाया गया था जिसमें   मजिस्ट्रेट  के  द्वारा आदिवासी समुदाय के कानूनी अधिकार की रक्षा कैसे होगी इस विषय पर जानकारी,विधिक सलाह की जानकारी, कानूनी सहायता कैसे प्राप्त की जाय इस विषय पर जानकारी दी गई।

थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा के द्वारा  शराब की  वजह से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया , घरेलू हिंसा , दहेज प्रताडऩा, सायबर फ्राड़ , नाबालिक बच्चो का मोटर सायकल चलाने के नुक़सान, ग्रामीणों के , नाबालिक लडक़े लड़कियों के पलायन के बारे में बताया गया।

अपराध का मुख्य कारण शराब , गांजा, नशीली कफ सिरप को अपराध का एक बहुत बड़ा कारण बताया। उन्होंने कहा कि गांव में अपने आसपास  जगह में अवैध नशा या कोई अवैधानिक कार्य किया जाता है तो तत्काल थाना प्रभारी बगीचा को फोन के माध्यम से सूचना दे सकते है। थाना प्रभारी के द्वारा ग्रामीणों को फोन नंबर भी नोट कराया गया जिससे अपराध पर लगाम लगाया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news