दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली में वार्षिक सुरक्षा सप्ताह
12-Mar-2021 9:08 PM
 एनएमडीसी बचेली में वार्षिक सुरक्षा सप्ताह

   ध्वजारोहण, अफसर-कर्मियों ने ली सुरक्षा की शपथ   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 12 मार्च। एनएमडीसी बचेली काम्पलेक्स में खान सुरक्षा सप्ताह 8 से 14 मार्च तक मनाया जा रहा है। 38वां वार्षिक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 12 मार्च को प्रशिक्षण संस्था में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर परियोजना के अधिशासी निदेशक एके प्रजापति थे।

मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम प्रागंण में ध्वजारोहण किया गया। उत्पादन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार द्वारा मशाल जलाई गई। प्रजापति द्वारा ध्वजारोहण कर उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। जिसमें खान क्षेत्र में दुर्घटना रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करने, हमारी जिंदगी सिर्फ हमारे लिए एवं हमारे परिवार के लिए ही बहुमूल्य नही है, बल्कि राष्ट्र के लिए भी उतना ही मूल्यवान है की शपथ ली गई। तत्पश्चात् राष्ट्रगान हुआ।  खनन क्षेत्र के लिए रवाना हुए, जहां पर नारायण मुरूति अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद विद्युत विभाग, केंटीन, सर्विस सेंटर, इत्यदि का निरीक्षण किया।

इसके बाद केन्द्रीय विद्यालय, प्रकाश विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, शासकीय उच्चतर विद्यालय के स्कूली छात्रा-छात्राओं द्वारा सुरक्षा से जुड़े पोस्टरों को प्रशिक्षण संस्था में प्रदर्शनी लगाई गई जिसका सुरक्षा टीम ने अवलोकन करते हुए इसकी सराहना की। इस दौरान महाप्रबंधक खनन बी वेंकटेशरलु, ए.के. अवस्थी सहायक महाप्रबंधक, एम नागसेषु उपमहाप्रबंधक (यांत्रिक), तोमानश्री वर्कमैन इंस्पेक्टर (खनन), सिविल विभाग के उपमहाप्रबंधक एम एम अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक नारायण मुरूति, उपमहाप्रबंधक प्रशिक्षण सुरक्षा व पर्यावरण  सी वी सुब्रहमयम, सहायक महाप्रबंधक खनन अनुरूध कुमार, उपमहाप्रंबधक पर्यावरण एस डी खटावकर, वरिष्ठ प्रबंधक प्रशिक्षण एस सी गुप्ता, बलवंत कौशल, देवाशीष पाल, कीर्तन साहू, जागेश्वर प्रसाद, रंजीत परीक्षा, दीनानाथ, डोमन थे।  ज्ञात हो कि खान सुरक्षा सप्ताह पिछले वर्ष 2020 में कोराना काल होने के कारण नहीं मनाया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news