जशपुर

सडक़ किनारे मिली थी युवती की लाश, 2 बंदी
12-Mar-2021 9:13 PM
सडक़ किनारे मिली थी युवती की लाश, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 12 मार्च। झंडाघाट अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है। युवती की हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार  2 मार्च 2021 की रात्रि 8 बजे सूचना मिली कि ग्राम लुड़ेग के झण्डा घाट में रोड के किनारे एक अज्ञात युवती का शव पड़ा हुआ है । सूचना पर थाने की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची वहां पर अज्ञात युवती का शव देखने पर मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा था।  अज्ञात युवती के शव के शिनाख्त हेतु आस -पास के सभी थाना क्षेत्रों में सूचना दी गई। वायरल किये गये फोटो से मृतिका के रिश्तेदारों ने उसे पहचाना।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव तथा संयुक्त संचालक एफएसएल श्री पैंकरा द्वारा घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पत्थलगांव योगेश देवांगन को तत्काल टीम गठित कर मामले का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देश दिये गये।

साईबर सेल जशपुर की मदद से मामले में आवश्यक मदद लेकर संभावित आरोपियों के तलाश में थाना पत्थलगांव से एक टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना की गई, जहां कोल्हापुर में एक संदेही ट्रक चालक राजू कुमार से पूछताछ की गई जिसने अपने साथी खलासी विकास कुमार उर्फ अभिषेक सिंह निवासी डालटनगंज के साथ मिलकर युवती की हत्या करना स्वीकार किया। मामले के दूसरे आरोपी अभिषेक को बुलढाना के पास से हिरासत में लिया गया।

उक्त दोनों आरोपी को थाना पत्थलगांव लाकर पूछताछ की गई तब राजू कुमार ने बताया कि वह और युवती एक दुसरे को लगभग एक महीने से जानते थे। दिनांक 27 फरवरी को राजु के मालिक की दो गाडिय़ां में माल लोडकर जिझोरी महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई थी । जिसके एक गाड़ी को राजु चला रहा था और उसमें उसका खलासी सुभाष तिर्की था। 01 मार्च को इनका आपस में कुनकुरी में मिलना तय हुआ। तब राजु और अभिषेक ने योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए चिरईडांड के पास दूसरी गाड़ी से उसके खलासी अभिषेक को अपने गाड़ी में बुला लिया और अपने गाड़ी के खलासी सुभाष को दूसरी गाड़ी में भेज दिया। 

01 मार्च की शाम को कुनकुरी में ट्रक में युवती बैठ गई। कुनकुरी से थोड़ा आगे आकर राजु और अभिषेक ने शराब पी । वहां से आगे बडक़र कुछ किमी दूर जाने के बाद चलती गाड़ी में अभिषेक और राजु ने बारी-बारी से युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद युवती ने राजु को शादी करने और अपने साथ रखने की जिद करने लगी। राजु के मना करने पर युवती ने पुलिस केस करने की धमकी देने लगी। तब गुस्से में दोनों ने गमछे से उसका गला घोंट दिया और लाश को झण्डा घाट में फेंककर माल खाली करने के लिए जिझोरी महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गए प्रकरण में आरोपी के निशानदेही पर मृतिका का मोबाईल बरामद किया गया ।

आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त सबुत मिलने से राजु कुमार महतो बिहार और अभिषेक कुमार सिंह  थाना पाण्डु जिला पलामु झारखंड को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।

अंधे कत्ल को जल्द सुलझाने पर सरगुजा आईजी ने 5000 रु और जशपुर एसपी ने 500 रु का इनाम देने की घोषणा कर जांच टीम को हौसला बढ़ाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news