सूरजपुर

कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर दी जानकारी
13-Mar-2021 8:15 PM
 कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 13 मार्च। पं. रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान में अरुणोदय कोचिंग इंस्टीट्यूट सूरजपुर के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।
 स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को अरुणोदय कोचिंग के सोमनाथ साहू एवं राकेश यादव के द्वारा विस्तार से पीएससी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में समझाया गया। सोमनाथ साहू ने बताया कि इस वर्ष संस्थान के द्वारा 80 छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। अरुणोदय कोचिंग जिला प्रशासन के द्वारा संचालित है और इसमें निशुल्क कोचिंग दिया दिया जाएगा। जिन छात्र-छात्राओं को अंतिम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है और जिनकी जन्मतिथि 21-12- 2000 तक है, ऐसे छात्र- छात्राओं के प्रवेश परीक्षा के लिए 15 मार्च तक ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भर सकते हैं। आगामी 21 मार्च को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में प्रात: 11 बजे से प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक शर्मा ने छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में भाग लेने की अपील की। प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग के संस्थापक सदस्य डॉ. मोहन साहू ने भी बच्चों को संबोधित किया।

 इस कार्यक्रम का संचालन अतिथि व्याख्याता अशोक सिंह के द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त अतिथि व्याख्याता श्रवण कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अतिथि व्याख्याता सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news