जशपुर

महुआ बीनते युवक पर भालू ने किया हमला, जख्मी
13-Mar-2021 10:34 PM
महुआ बीनते युवक पर भालू ने किया हमला, जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 13 मार्च।
 महुआ बीनने पत्नी, माता-पिता के साथ बगीचा विकासखंड के कलिया जंगल में गए एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया। 

एक महुआ के पेड़ के नीचे जैसे ही परिवार महुआ बीनना शुरू किया ही था कि पहाडिय़ों की ओर से दौड़ता हुआ जंगली भालू आया और युवक पर टूट पड़ा। महुवा बिन रहे युवक का नाम हाबिल टोप्पो पिता सिलबानुस टोप्पो है। जो अपने पिता सिलबनुस, माता अलविना और पत्नी सूरजमनी के साथ महुआ बीनने के लिए कलिया जंगल गया हुआ था। दोपहर लगभग 12 बजे जब परिवार महुआ बिन रहा था, तभी पहाडिय़ों की ओर से भालू दौड़ता हुआ आया और सीधा हाबिल के ऊपर हमला कर दिया। 

अचानक हुए हमले से युवक अपने होश खो बैठा और वह गिर पड़ा। पास में ही महुआ बिन रहे परिवार के लोगों ने मदद की गुहार लगाते हुए भालू को भगाने की कोशिश की। 

भालू और ग्रामीण परिवार के बीच संघर्ष व शोर सुनकर पास में मवेशी चराने आए एक चरवाहा कुल्हाड़ी व डंडा लेकर मौके पर पहुंचा और भालू को युवक से छुड़ाते हुए जंगल की ओर खदेड़ा। इस दौरान युवक की स्थिति गंभीर हो गई जिससे पहले जंगल से गांव लाया गया और फिर मोटरसाइकिल में बिठा कर पास के स्वास्थ्य केंद्र में युवक को भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक युवक को अगर परिजनों की मदद नहीं मिलती तो मौके पर कोई भी अनहोनी हो सकती थी लेकिन पारिवारिक एकजुटता ने एक जिंदगी बचा ली और वर्तमान में उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news