कवर्धा

सडक़ हादसे में 4 मौतें, चक्काजाम
14-Mar-2021 6:44 PM
 सडक़ हादसे में 4 मौतें, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 14 मार्च। जिले में बीते 3 दिनों में लगातार सडक़ हादसे हो रहे हैं। शुक्रवार रात और शनिवार सुबह दुर्घटनाओं चार युवकों की मौत हो गई।

पहला मामला शुक्रवार रात 9 बजे के आसपास सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम इरिमकसा मोड़ के पास का है। इसमें तीनों युवकों की मौत हो गई।

सहसपुर लोहारा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार युवक एक हाईवा से टकरा गए इसमें मौके पर दो युवक की मौत हो गई वहीं एक घायल को अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों में भरत पटेल ग्राम बांधा, भागचंद पटेल व लेख राम पटेल दोनों ग्राम ओडिय़ा के निवासी थे। भरत पटेल को अस्पताल लाया गया था लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया।

इसी प्रकार  कुकदूर थाना क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले युवक  वीरेंद्र पटेल ग्राम लालपुर निवासी की सडक़ हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है वीरेंद्र पटेल की बाइक सडक़ निर्माण में काम कर रहे हाइवा से टकराकर हुई।  घटना के बाद वीरेंद्र को 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई

3 दिनों में 7 मौतें

इससे पहले गुरुवार व शुक्रवार के हादसे में भी तीन युवकों की मौत हुई थी इसमें एक युवक को कुकदूर थाना क्षेत्र व दो युवक कवर्धा थाना क्षेत्र के थे। बीते 2 दिनों में दो सडक़ हादसे हुए इन दोनों में दो युवकों की मौत हुई है। इस तरह जिले में तीन दिनों के भीतर 7 लोगों की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई।

ग्रा्रमीणों ने किया चक्काजाम

कुकदुर थाना क्षेत्र में बीते 2 दिनों में हुए सडक़ हादसे को लेकर नाराज ग्रामीणों ने चक्का जामकर विरोध-प्रदर्शन किया है। दोपहर के समय ग्राम कुई में ग्रामीणों ने सडक़ जाम कर दिया था। ग्रामीणों ने मृतक के स्वजनों को मुआवजा राशि देने की मांग की है। ग्रामीणों के मुताबिक सडक़ निर्माण का काम धीमी गति से हो रहा है। इस कारण क्षेत्र में हादसे  बढ़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा किए गए सडक़ जाम से गाडिय़ों की लंबी लाइन लग गई थी। सडक़ जाम की सूचना मिलते अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news