गरियाबंद

तिरुपति से अगवा शिवम विजयवाड़ा में मिला
14-Mar-2021 6:54 PM
तिरुपति से अगवा शिवम विजयवाड़ा में मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 14 मार्च। आंध्रप्रदेश के तिरुपति से अगवा जिले का 6 वर्षीय शिवम 14 दिन बाद तिरुपति से 400 किमी दूर विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर मिला है। शनिवार को अलपिरी पुलिस को विजयवाड़ा पुलिस ने इसकी सूचना दी।

शिवम से जुड़ा एक वीडियो भी पुलिस को मिला है जिसमें विजयवाड़ा पुलिस के सामने शिवम ने अपने परिजनों और स्कूल का नाम पता बताया है। पुलिस ने बताया कि अपरहणकर्ता की अभी भी खोजबीन जारी है। शिवम ने पुलिस को आरोपी और उसकी पत्नी का नाम बता दिया है। शिवम के अलपिरी आने के बाद पूरे घटना का पर्दाफाश होगा।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू में मामले में आंध्र सरकार व वहां की पुलिस के संपर्क में थे। पुलिस द्वारा परिजनों को भी शनिवार शाम 4 बजे इसकी सूचना दी गई।

इस संबंध में मामले से लगातार जुड़े अलपिरी पुलिस के सब इंस्पेक्टर शेख सा वली ने बताया कि 6 वर्षीय शिवम आंध्रप्रदेश के ही विजयवाड़ा जिले में रेलवे स्टेशन पर मिला है। फिलहाल उसे चाइल्ड हेल्प लाइन केयर में रखा गया है जहां वह पूरी तरह से स्वस्थ है। पुलिस ने बताया कि चाइल्ड लाइन के समक्ष पूछताछ में शिवम ने अपना नाम पता और परिजनों व स्कूल के बारे में जानकारी दी है। शिवम के पिता उत्तम साहू ने भी वीडियोकॉल पर उससे बात की है और शिवम के होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया शिवम की पतासाजी कर रही पुलिस की एक टीम नैलूर के पास है जो कल शिवम को लेकर तिरुपति पहुंचेगी।

अब भी कई सवाल अनसुलझे हैं

शिवम के मिलने के बाद भी कई सवाल पुलिस के सामने खड़े हैं। आखिर शिवम तिरुपति से 400 किमी दूर विजयवाड़ा पहुंचा कैसे? इतने दिन तक शिवम कहां-कहां रहा? क्या कोई और भी इस घटना में शामिल था। मुख्य आरोपी अपहरणकर्ता अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर क्यों है? शिवम के अपहरण के पीछे क्या वजह थी और शिवम को आरोपी ने कहां छोड़ा? क्या स्वयं आरोपी शिवम को रेलवे स्टेशन के पास छोडक़र भाग गया?क्या पुलिस शिवम के मिलने के बाद भी इसकी जांच करेगी? ऐसे कई सवाल हैं जो अब भी अनसुलझे हैं।

पिता ने पुलिस का जताया आभार

शिवम के पिता उत्तम कुमार साहू ने आंध्र पुलिस, गरियाबंद की जिला पुलिस का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने शिवम के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे गरियाबंद जिला और छत्तीसगढ़ के सभी लोगों के लिए भी कृतज्ञता व्यक्त की है।

शिवम का अपहरण करने वाले शातिर आरोपी ने शिवम का मुंडन करा दिया था और फिर उसका नाम, कपड़े और परिजनों का नाम भी बदल दिया ताकि पूछताछ में भी किसी को आरोपी का पता न चले। शिवम ने भी पूछताछ में पहले अपना बदला हुआ नाम बताया और परिजनों के भी नए नाम बताए परंतु शातिर आरोपी उसके स्कूल का नाम समझाना भूल गया था, इससे ही पुलिस शिवम की पहचान करने में सफल हुई। विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर अकेला घूमता हुआ मिलने के बाद पुलिस उसे चाइल्ड केयर ले आई। चाइल्ड केयर वालों की पूछताछ में शिवम ने अपना नाम चिंटू, पिता का नाम शिवा रेड्डी और माता का नाम कलावती बताया। जब उसके स्कूल के बारे में पूछा गया तो उसके द्वारा पब्लिक स्कूल कोपरा बताया गया। इसके आधार पर ही पुलिस को शिवम के होने की जानकारी मिली। इसके बाद आंध्र पुलिस द्वारा शिवम से जुड़े वायरल वीडियो और पोस्टर के आधार पर इसकी सूचना विजयवाड़ा पुलिस ने तत्काल अलपिरी पुलिस को दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news