सूरजपुर

सतर्कता में ही सुरक्षा-मंजूलता
14-Mar-2021 8:07 PM
  सतर्कता में ही सुरक्षा-मंजूलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर,  14 मार्च। ‘अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की’ कार्यक्रम का आयोजन रविवार को थाना परिसर झिलमिली में किया गया, जिसमें भारी संख्या में आसपास क्षेत्र की ग्रामीण महिलाएं तथा स्व सहायता समूह से जुड़े महिलाएं मौजूद रहीं।

इस अवसर पर एसडीओपी ओडग़ी मंजूलता बाज ने कहा कि सतर्कता में ही सुरक्षा है। आगे उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने ऊपर घटित अपराध की रिपोर्ट पुलिस में तत्काल करें, अपराधों को सहन करने के बजाय अपराधियों को दंडित करने के लिए जागरूक रहें। उन्होंने महिलाओं के प्रति अपराधों से संबंधित कानून, महिलाओं को साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के उपाए, डिजिटल दुनिया में किस प्रकार आनलाइन खतरों से बचा जा सके एवं महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

एसडीओपी सुश्री बाज ने ग्रामीण क्षेत्र से आए महिलाओं से चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाना और कहा कि महिलाएं आज किसी से कम नहीं है, उनकी सुरक्षा के लिए कानूनी प्रावधान बने हुए है, महिलाओं के विधिक अधिकारों तथा बच्चों से संबंधित अधिकारों की सुरक्षा हेतु कानून में क्या क्या प्रावधान किये गये है इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप सभी इस कार्यक्रम से प्राप्त जानकारियों को अपने आस पड़ोस की महिलाओं से जरूर शेयर करें ताकि उनमें भी जागरूकता आ सके। एसडीओपी ने महिलाओं को अपना मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया ताकि वे अपनी समस्या बता सकें।

चौकी प्रभारी चेन्द्रा आराधना बनोदे व चौकी प्रभारी बसदेई सुनीता भारद्धाज ने आनलाइन खतरे, आनलाइन सीखने के दौरान खतरे, गेम खेलते समय खतरे, मुफ्त डाउनलोड्स से खतरे, सोशल मीडिया से खतरे व आनलाइन चैटिंग के जरिए खतरे, सायबर ठगी, एटीएम फ्राड, मोबाइल ठगी की जानकारी दी साथ ही महिला संबंधी अपराध से बचाव महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा में गुड टच बैड टच के बारे में बताया।

इस दौरान थाना प्रभारी झिलमिली रामसाय पैंकरा, थाना के अधिकारी-कर्मचारी सहित काफी संख्या में आसपास क्षेत्र की ग्रामीण महिलाएं व स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news