बीजापुर

महिला क्रिकेट स्पर्धा में स्पोर्ट्स अकादमी बीजापुर का कब्जा
14-Mar-2021 8:18 PM
  महिला क्रिकेट स्पर्धा में स्पोर्ट्स अकादमी बीजापुर का कब्जा

  आईसीडीएस को हराकर लहराया परचम   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 14 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत शुरू किए गए महिला क्रिकेट कप 2021 का फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स अकादमी बीजापुर में कब्जा जमाया।

यहां मिनी स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट कप का फाइनल मैच रविवार को बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी व महिला एवं बाल विकास विभाग के मध्य खेला गया। जिसमें स्पोर्ट्स अकादमी की महिलाओं ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आईसीडीएस की टीम को परास्त कर खिताब पर कब्जा कर लिया।

विजयी टीम को एसपी कमलोचन कश्यप ने 10000 नगद ट्राफी व खिलाडिय़ों को टीशर्ट दिए। साथ ही उपविजेता टीम को 7000 नगद ट्राफी व टीशर्ट प्रदान किये। वही वूमेन ऑफ द सीरीज स्पोर्ट्स अकादमी टीम की सुनीता हेमला बीसीए बीजापुर को 5000 नगद व ट्राफी दी गई। महिलाओं के इस क्रिकेट स्पर्धा का महिला दर्शकों ने खूब आनंद लिया।

ज्ञात हो कि इस महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ बस्तर आईजी पी. सुंदरराज द्वारा किया गया था। इस अवसर पर डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह, एसपी कमलोचन कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news