दन्तेवाड़ा

सडक़ पर ट्रकों की कतार, हादसे की आशंका, पत्रकार संघ करेगा धरना
14-Mar-2021 8:35 PM
  सडक़ पर ट्रकों की कतार, हादसे की आशंका, पत्रकार संघ करेगा धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

किरंदुल, 14 मार्च। नगर के मुख्य मार्ग पर बंगाली कैम्प से बस स्टैण्ड की ओर आते समय बायीं तरफ की सडक़ पर भारी वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है, जिस कारण किरंदुल से बचेली एवं बचेली से किरंदुल आने वाले राहगीर सिर्फ एक तरफ की ही सडक़ का उपयोग कर सकते हैं। ट्रकों की कतार से सडक़ संकरा होने से हादसे की आशंका रहती है। इस संबंध में जल्द ही श्रमजीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा के बैनर तले गौरवपथ निर्माण में देरी एवं भारी वाहनों के कब्जे को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस संबंध में बीटीओ के अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि शासन से मांग की गई है कि किरंदुल में भारी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए। बचेली में पार्किंग की व्यवस्था है इसलिए हमनें अपने सदस्यों से अपील की है कि अपनी-अपनी भारी वाहनों को किरंदुल में ना खड़े करते हुए बचेली में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा करें।

 इस संबंध में किरंदुल पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय ने कहा कि मुख्य मार्ग से भारी वाहनों को हटाने संबंधित कई आवेदन किरंदुल पुलिस को दिए जा चुके हैं, परंतु पुलिस की निष्क्रियता के कारण आज भी मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है। जिस कारण गौरवपथ निर्माण कार्य में भी दिक्कतें आ रही है ।

 इस संबंध में थाना प्रभारी किरंदुल ने कहा कि मुख्य मार्ग पर खड़ी भारी वाहनों को कई बार हटाया गया और कई बार चालानी कार्रवाई भी की गई। इसके बावजूद भी वाहन मालिकों ने सडक़ पर वाहनों को खड़ा किया हुआ है। आज ही जाकर चालानी कार्यवाही करते हुए सभी वाहनों को थाना परिसर में खड़ा करते हैं ।

 जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ आज़ाद सक्सेना ने कहा कि रिंग रोड से लेकर रामपुर कैम्प तक की सडक़ रसूखदारों के कब्जे से पटी हुई है। मुख्य मार्ग के किनारे स्थित छोटे दुकानदारों एवं मकान मालिकों ने गौरवपथ निर्माण के लिए अपनी वर्षों पुरानी दुकानों को सिर्फ गौरवपथ के सुनहरे सपने के लिए हटाया था, परंतु आज भारी वाहनों की पार्किंग सिर्फ गौरवपथ के सपनों को दिखाता है। आज़ाद ने कहा कि जल्द ही श्रमजीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा के बैनर तले गौरवपथ निर्माण में देरी एवं भारी वाहनों के कब्जे को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news