सूरजपुर

एफआईआर के विरोध में भाजयुमो का निंदा प्रस्ताव पारित
15-Mar-2021 5:28 PM
एफआईआर के विरोध में भाजयुमो का निंदा प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 15 मार्च।
बलरामपुर के भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकेश साहू के ऊपर एफआईआर दर्ज कराने के विरोध में आज भाजयुमो भैयाथान मण्डल के द्वारा बैठक बुलाकर इस एफआईआर के संबंध में निंदा प्रस्ताव पारित किया है।

विगत दिनों बलरामपुर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकेश साहू के ऊपर स्थानीय  विधायक के कहने पर पुलिस ने गैर जमानती धारा लगाकर कार्यवाही की है।आज इसी के खिलाफ भाजयुमो मंडल भैयाथान ने बैठक बुलाकर निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए भैयाथान भाजयुमो मंत्री अमन प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार भाजयुमो के कार्यक्रम में लोगों का उत्साह व भीड़ देखकर हतोत्साहित हो गई है।यही कारण है कि पुलिस का दुरुपयोग कर डराने का प्रयास किया है लेकिन हम डरने वालों में नहीं है। श्री सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि जरूरत पड़ी तो हम जेल जाने के लिए भी तैयार हैं।अगर पुलिस से ऐसे ही कार्य कराया जाएगा तो हम आंदोलन कराने हेतु बाध्य होंगे।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू,प्रकाश दुबे,लालचंद शर्मा,राकेश पाठक,सौरभ साहू, नितिन तिवारी, विक्रम सिंह, मोबीन खान, मनित नाविक, आशीष गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, कूमरेश दुबे, राजेश पाण्डेय, मनीष राजवाड़े, विनय पाटील सहित काफी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news