सुकमा

सीपीआई बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा
15-Mar-2021 8:51 PM
  सीपीआई बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छिदंगढ़, 15 मार्च। छिदंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोकावाडा़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक हुई, जिसमें सीपीआई के नेता व जिपं सदस्य रामा सोढ़ी ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में पेशा कानून को सख्ती से लागू करना, पार्टी को मजबूत करना, आगे की रणनीति बनाना है। गांवों की समस्याओं से भी आज रूबरू हुए।

उन्होंने आरोप लगाते कहा कि वर्तमान सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा पंचायत के 14वें वित्त आयोग, 15वें वित्त आयोग के पैसे जो गांव के सरपंच व पंच के द्वारा गांव के ही विकास कार्य में खर्च करना था, लेकिन सरकार में बैठे लोगों के द्वारा इस पैसे का बंदरबाट किया जा रहा है और वहीं अब तक लगभग जिले भर में मनरेगा योजना के तहत जो कार्य किया गया, उसका भुगतान नहीं किया गया है, इसका तत्काल भुगतान करना चाहिए। दिव्यांग तुलाराम नाग को बेदखल किया गया, तकनीकी सहायक शायद नेगी, संगीता मिडियम को  प्राथमिकता नहीं दिया गया। लगातार डेलीविजेस कर्मचारी, संविदा कर्मचारी को बेदखल किया जा रहा है  अधिकारियों से मिलीभगत करके मनमानी कर रहे हैं. लाखों रुपयों का बंदरबांट किया जा रहा है। सभी आरोप सीपीआई के नेताओं ने मौजूदा सरकार के प्रतिनिधियों पर लगाया।

 बैठक में जिला पंचायत सदस्य रामा सोड़ी , राजेश नाग महेंद्र करतम पहुंचे। इस दौरान जागंरपाल, कोडरीपाल, सौतनार, टहकवाडा़, इडज़ेपाल के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news