सुकमा

उद्योग मंत्री ने नीलावराम में किया विभिन्न कार्यों का लोकार्पण
15-Mar-2021 8:58 PM
उद्योग मंत्री ने नीलावराम में किया विभिन्न कार्यों का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 15 मार्च। रविवार को उद्योग एवं आबकारी मंत्री  कवासी लखमा ने सुकमा विकासखंड अन्तर्गत बालक आश्रम नीलावरम में मुस्कान पुस्तकालय और सभा कक्ष का लोकार्पण किया। उन्होंने फीता काटकर बालक आश्रम के छात्रों को आश्रम परिसर में नवनिर्मित अतिरिक्त भवन में रीडिंग कार्नर और चर्चा परिचर्चा हेतु सभा कक्ष की सौगात दी। इसके साथ ही उन्होंने नीलावरम ग्राम पंचायत भवन के बाउंड्रीवॉल सहित विभिन्न कार्यों का भी लोकार्पण किया।

इस अवसर पर कवासी लखमा ने नीलावरम में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास की पहचान वहां के निर्माण कार्यों, सडक़, तालाब एवं जनता से होती है। ग्रामीण विकास कार्यों में आई तेजी से सुकमा का सर्वांगीण विकास हो रहा है। यहां के नौजवान अब पढ़ाई को लेकर ज्यादा सचेत और संकल्पित है, जिसे पूर्ण करने के लिए मंत्री कवासी लखमा ने आगामी वर्षों में नीलावरम में हाई स्कूल खोलने का आश्वासन दिया।

सडक़, बिजली, पानी ग्रामीण विकास के लिए महत्वपूर्ण

मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुगम आवागमन के लिए गुणवत्ता पूर्ण सडक़, आम जन जीवन के लिए बिजली, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की आवश्यकता होती है। जिसे छत्तीसगढ़ शासन गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों इलाकों में सडक़ निर्माण, पुल पुलिया निर्माण, हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  हरीश कवासी, सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष  जगन्नाथ साहू, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  माहेश्वरी बघेल सहित अन्य  जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर  विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक  के एल ध्रुव सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news