गरियाबंद

समाज में संगठन का महत्व है - धनेन्द्र
16-Mar-2021 6:59 PM
 समाज में संगठन का महत्व है - धनेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 16 मार्च। आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज रायपुर के तत्वावधान में ग्राम नवागांव कोलियारी में वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, अध्यक्षता जिपं सदस्य चन्द्रकला ध्रुव, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी चन्द्रहास साहू, सभापति जनपद पंचायत अभनपुर कमला बलदेव, नवागांव सरपंच भागवत साहू, सरपंच प्रतिनिधि सोहन देवंागन, कृष्णा चक्रधारी आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि समाज से बड़ा कोई नहीं, मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। वह समाज के सहयोग के बिना कोई काम नहीं कर सकता। आगे कहा कि समाज में संगठन का महत्व है। समाज के रीति रिवाज, व्यवस्था, नियम, कानून से आज हमारी परंपरा, बोलचाल, भाषा, परिधान, संस्कृति, धर्म पूजा की पद्धति का स्वरूप तैयार होता है और यही हमारी ताकत है। कांग्रेस पार्टी आदिवासी समाज के साथ सदैव रहा है। आज प्रदेश सरकार में आदिवासी समाज के मंत्री बने हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी आदिवासी समाज से है। आज सरकार द्वारा धर्म और संस्कृति को उपर उठाने का काम कर रही है। सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस की छुट्टी देकर आदिवासी समाज का सम्मान किया है।

 कार्यक्रम का संचालन बुध्देश्वर ध्रुव जौंदा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी समाज के अध्यक्ष मोहन छेदी, संरक्षक पुरानिक ध्रुव, समाज के जिला उपाध्यक्ष नरसिंग ध्रुव, महासचिव बुध्देश्वर ध्रुव, कोषाध्यक्ष पंचूराम ध्रुव, गोपेश ध्रुव, पीलू ध्रुव, राजकुमार, चन्द्रकिशोर, रामकुमार ध्रुव, शिवनंदन ध्रुव, टीकू ध्रुव, दुष्यंत, अग्नू नेताम, कार्तिक नरसिंग ध्रुव, मनोज ध्रुव, परसराम, हीरालाल ध्रुव, भोलाराम सुरेश ध्रुव, बालाराम भुरवा ध्रुव सहित समाज पदाधिकारी के अलावा ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news