बिलासपुर

56 हजार के नकली नोट समेत दो गिरफ्तार
16-Mar-2021 8:14 PM
 56 हजार के नकली नोट समेत दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोन्टा, 16 मार्च। शनिवार की शाम को आंधप्रदेश से हरियाणा की ओर जाने वाली मालवाहक वाहन के चालक व परिचालक के पास से पांच सौ,दो सौ एवं सौ रुपये के नकली नोट मिलने से हडक़ंप मच गया। जैसे ही ट्रक आरटीओ नाका पहुंची व एंट्री करने के लिए पांच सौ रुपये के दो नोट दिया गया तो कोन्टा आरटीओ में पदस्थ उप निरीक्षक एन के सोरी द्वारा इनसे नोट लिया गया तो शक होकर चेक किया व तुरंत कोन्टा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी।जिसके बाद कोन्टा उपनिरीक्षक आशीष कन्सारी द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना कोन्टा लाया गया।

मौके से पुलिस द्वारा करीब दोनों आरोपियों मोहम्मद खलील अहमद मोहमदका एवं परिचालक मोहम्मद शाकिर लखनाका के पास से पचपन हजार आठ सौ रुपये नकली नोट बरामद कर आगे की कार्यवाही की गई।

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे हरियाणा के जिला पलवन से 1 मार्च को इन नकली नोट लेकर अपने ट्रक में आंधप्रदेश के लिए माल लेकर निकले थे।आंधप्रदेश में ट्रक में लदे माल को छोड़ कर वापस फिर हरियाणा के लिए माल लेकर निकले थे। जिसके बाद शनिवार को कोन्टा आर टी ओ में पकड़े गए।

दोनों ने बताया की सफर के दौरान दोनों ने साठहजार के नकली नोट में से बत्तीस सौ रुपये खपाया गया है। पुलिस को आरोपियों के पास से सौ रुपये के 37 नोट (पुराने), सौ रुपये के नए 32 नोट,दो सौ रुपए के 192 नोट एवं पांच सौ रुपए के 21 नोट बरामद किया जिसका कुल मूल्य पचपन हजार आठ सौ थाना में जमा कर दिया गया है। वही पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 489 (ए) एवं 489( ब) के तहत कार्यवाही कर सुकमा जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान इससे पहले किये गए नकली नोटों के साथ सफर के बारे में जानना चाहा तो दोनों ने पहली बार करने की बात बताई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news