गरियाबंद

अकलवारा, मैनपुर और धवलपुर में छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन
16-Mar-2021 8:15 PM
अकलवारा, मैनपुर और धवलपुर में छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 16 मार्च।  शासन की योजनाओं से ग्रामीणजनों को अवगत कराने इन दिनों गांव के  हाट-बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित उक्त प्रदर्शनी व शिविर को गांवों में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

 लोग प्रदर्शनी स्थल पर आकर छायाचित्र के माध्यम से सरकार की योजनाओं को समझ रहें है, वहीं योजनाओं से संम्बधित प्रकाशित पुुस्तकों का अध्ययन कर आगामी दिनों में  योजनाओं से जुडक़र  लाभान्वित होने की विचार भी व्यक्त कर रहे है। विगत दिवस जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम अकलवारा , विकासखण्ड मैनपुर और गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम धवलपुर के साप्ताहिक हाट-बाजार स्थल में छायाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई और   विभाग द्वारा योजनाओं पर प्रकाशित पुस्तक जनमन, संबल,उन्नति का हर्ष, किसान गाइड ,युवा जोश और झंकार तथा योजनाओं से संबंधित पामप्लेट वितरित की गई। ग्राम अकलवारा में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणजनों ने शासन की योजना जानने के लिए प्रदर्शनी व शिविर को अच्छा माध्यम बताया।

मैनपुर में  विभिन्न समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों, स्थानीय जनप्रतिधियों और ग्रामीणों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसी प्रकार धवलपुर के कुंवरलाल सिन्हा, पुनारद गिरी गोस्वामी , मुकेश चक्रधारी निरांक सिन्हा, संतोष सोनी, मातराम यादव , रामबाई, अंजली बाई, नीरा बाई सहित महिला स्व सहायता समूह की अन्य महिलाओं नेे छायाचित्र प्रदर्शनी व सरकारी योजनाओं की पुस्तकों को उपयोगी बताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news