बलरामपुर

सरकार ने बहुत सारी योजनाएं अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बनाई है-शफी अहमद
16-Mar-2021 8:26 PM
 सरकार ने बहुत सारी योजनाएं अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बनाई है-शफी अहमद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 16 मार्च। बाजारपारा मैदान में मुस्लिम समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने तथा अल्पसंख्यकों के लिए संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से रजा फाउंडेशन द्वारा मुस्लिम जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में इंसानियत की सेवा में लगे लोगों का चयन करके सुव्यवस्थित तथा सुचारू रूप से समाज सेवा की जो श्रृंखला है, उसे आगे बढ़ाया व निरंतर जारी रखा जा सकता है। राज्य और केंद्र सरकार ने बहुत सारी योजनाएं अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बनाई है, जिसकी जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं है। समाज के चुने हुए लोग उन सारी जानकारियों को एकत्रित करके व उसका अध्ययन करके उसका समुचित लाभ समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

इस दिशा में रजा फाउंडेशन के नौजवानों ने यह बीड़ा उठाया है। वे शिक्षा स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देकर इन सारी कमियों को दूर करेंगे और मुस्लिम समाज में जो पिछड़ापन व अशिक्षा के कारण है उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे।

श्री अहमद ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। आजकल सोशल मीडिया में इन सब के बारे में बहुत सारी जानकारियां उपलब्ध हैं, उसका भी उपयोग करके शिक्षा के क्षेत्र में मुस्लिम वर्ग के छात्र छात्राओं को वह सारी जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि लंबे अरसे से इस इलाके में हिंदू मुस्लिम एक साथ मिलकर रहते आ रहे हैं। हम सदैव एक दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। हमारे इस सांप्रदायिक सद्भावना की ताकत को कोई नहीं तोड़ सकता। यदि तोडऩे की कोशिश करेगा तो हम उसे कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे। मेरी जहां भी जरूरत पड़ती है समाज के लोग आधी रात को मुझे कॉल कर सकते हैं।

अशफ़ाक़ अली ने कहा कि मुस्लिमों में शिक्षा के प्रति रुझान पहलेकी तुलना में बहुत बढ़ा है और आज अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दे रहे है। किंतु मुस्लिम समाज का एक बहुत बड़ा हिस्सा गरीबी व अभाव में जीता है, वे उन मजबूरियों के कारण अपने बच्चों को नहीं पढ़ा पाते है, उन कमियों को दूर करनेकी जरूरत है ।

अम्बिकापुर निगम की पार्षद रुही गजाला ने कहा कि ये अफसोस की बात है कि कई परिवारों में लड़कियों को समाज के लोक लाज की दुहाई देकर पढऩे नहीं देते।

सभा को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मो इस्लाम,जिला कांग्रेस प्रवक्ताआशीष वर्मा ,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश मिश्रा,जब्बार खान ,जनपद सदस्य हुमन्त सिंह ,तौहीद अंसारी,शादाब रिजवी,गुलाम मुस्तफा,रकीब गुलजार,सदर मकबूल,शादाब खान,असरार अंसारी आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रजा फाउंडेशन के शादाब,इसरार आलम,रशीद आलम, इम्तियाज आदि ने महती भूमिका अदा की। इसके पूर्व ग्राम करकली में समाज के लोगों ने रैली निकाल कर भव्य स्वागत किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news