बीजापुर

मजदूरी भुगतान में ब्रेक, मजदूरों ने मनरेगा से खींचा हाथ
16-Mar-2021 8:53 PM
मजदूरी भुगतान में ब्रेक, मजदूरों  ने मनरेगा से खींचा हाथ

   भैरमगढ़ ब्लॉक के कोडोली पंचायत में बन रहे नहर का काम रुका   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 16 मार्च। भैरमगढ़ ब्लॉक की कोडोली पंचायत में जल संसाधन विभाग की ओर से मनरेगा की राशि से बनाई जा रही नहर का काम मजदूरी नहीं मिलने से रूक गई है। पंचायत को बकाया राशि छह लाख रूपए अब तक नहीं मिल पाई है।

कोडोली तालाब से ये नहर निकाली गई है। बताया गया है कि दो हजार मीटर लंबी इस नहर पर सामान का खर्च एक करोड़ 29 लाख दस हजार रूपए अनुमानित है, जबकि मजदूरी पर 39 लाख दस हजार रूपए का खर्च आना है। तीन जनवरी 2020 को ये काम पूर्ण हो जाना था, लेकिन काम ही आठ माह पहले शुरू हुआ। अब चार माह से काम बंद है। पहले 176 रूपए की दर पर मजदूरी का भुगतान किया गया, लेकिन बाद में ये दर बढक़र 190 रूपए हो गई। गांव में पहले 218 जॉब कार्ड थे, लेकिन अब ये संख्या बढक़र 240 हो गई है। 622 पंजीकृत हितग्राही हैं।

 बताया गया है कि काम की देखरेख जल संसाधन विभाग के एसडीओ ओपी कश्यप कर रहे हैं। मटेरियल का पैसा दुकानदार के खाते में आता है, जबकि मजदूरों का पैसा पंचायत के खाते में आता है। चार माह से पैसा नहीं आया है। बताया गया है कि करीब छह लाख रूपए की मजदूरी बकाया है।

पंचायत सचिव सी राममूर्ति बताते हैं कि मजदूरी नहीं आने से मजदूर उन्हें परेशान कर रहे हैं। चार माह से काम बंद हो गया है। एक सौ साठ मीटर का काम बचा है।

 एसडीओ ने बताया कि इस नहर से 235 हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी। इसमें रबी का रकबा 44 हेक्टेयर भी शामिल है। कोडोली पंचायत के ज्यादातर हिस्से में इससे सिंचाई हो सकेगी, जबकि नेलसनार का कुछ क्षेत्र भी इससे लाभान्वित होगा।

इधर इस बारे में जल संसाधन के ईई जेपी सुमन ने बताया कि पंचायत के खाते में राशि चली गई है। सरपंच व सचिव को जल्द मजदूरी भुगतान कर सीईओ जिला पंचायत को अवगत कराने को कहा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news