जान्जगीर-चाम्पा

छात्राओं को साइकिल वितरण पुण्य का कार्य-गबेल
17-Mar-2021 8:03 PM
छात्राओं को साइकिल वितरण पुण्य का कार्य-गबेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 17 मार्च।
विगत दिनों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसनिया कला (शिक्षा जिला सक्ति) में शिक्षण सत्र 2020-21 हेतु छत्तीसगढ़ शासन से कक्षा 9वीं हेतु सरस्वती सायकल योजना के अन्तर्गत प्राप्त निशुल्क 19 सायकल पात्र छात्राओं को शाला विकास समिति के अध्यक्ष   रमेश कुमार गबेल एवं अन्य सदस्यों तथा प्राचार्य  आरपी सिदार एवं  समस्त विद्यालय स्टाफ के गरिमामय उपस्थिति में  वितरित किया गया। 

ज्ञात हो कि शैक्षणिक जिला सक्ती के अंतर्गत आने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसनिया कला में सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश गबेल को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया था जहां रमेश गबेल ने छात्राओं को साइकिल वितरण किया। 

साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में रमेश  गबेल ने कहा कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी का क्यों ना हो अगर साइकिल वितरण जैसा कार्य किसी के द्वारा किया जाता है तो वह पुण्य का कार्य है। श्री गबेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क्षेत्रीय विधायक तथा विधधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में नौजवान किसान गरीब मजदूर सभी वर्ग के लोग कांग्रेस के शासनकाल से खुश हैं छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि हमें मुखिया के रूप में छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक के रुप में छत्तीसगढिय़ा विधायक प्राप्त हुआ है। 

उन्होंने यह भी कहा कि पहले छात्राओं को स्कूल जाने के लिए लंबी दूरी तक पैदल चलकर आना पड़ता था सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम के बाद से छात्राओं को इस समस्या से निजात मिली है। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा बेहतर स्कूल प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है और ऐसे ही स्कूल की प्रगति आप सभी करते रहें सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य आर पी सिदार एवं स्कूल के शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news