बालोद

सांसद मोहन मंडावी ने पीएम से की मुलाकात
17-Mar-2021 8:07 PM
सांसद मोहन मंडावी ने  पीएम से की मुलाकात

    विभिन्न मुद्दों पर चर्चा     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 17 मार्च। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोकसभा में प्रधानमंत्री दफ्तर में सौजन्य भेंट की।

मोदी ने मानस मर्मज्ञ  मंडावी द्वारा किए गए मानस क्षेत्र के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मानस जन जन को जोडऩे व समरसता का सबसे उत्तम माध्यम है। प्रधानमंत्री ने  वनांचल क्षेत्रों में मानस के प्रसार हेतु मंडावी को डटे रहने की सलाह दी।इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हालात पर भी  विचार विमर्श किया, जिस पर  सांसद ने प्रदेश में बढ़ते अपराध, किसानों के प्रति राज्य सरकार के अन्याय, भ्रष्टाचार व छत्तीसगढ़ में अवैध खनन के साथ साथ राज्य के विभिन्न मुद्दों को विस्तृत ढंग से पी एम  मोदी के समक्ष रखा।

कोरोना के बढ़ते संकट को लेकर चिंतित है पीएम-सांसद

सांसद मोहन मंडावी ने दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते संकट को लेकर प्रधानमंत्री चिंतित हैं और देश को इस संकट से बाहर निकालने के लिए प्रयासरत हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के विषय में भी बारीक से बारीक जानकारी मोदी जी रखते हैं।

सांसद ने आगे बताया कि   आने वाले समय में केंद्र की बड़ी योजनाओं के लाभ के  संकेत भी प्रधानमंत्री से मिले है जो हम सबके लिए हर्ष का विषय है। मोदीजी से मिलना ही जनता के प्रति अपनी जवाबदारी और ऊर्जा को दुगुना करता है। निश्चित ही उनके नेतृत्व में काम करना मेरा सौभाग्य  है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news